प्लीज! सड़क पार करने के लिए नाव मंगवा दीजिए डीसी अंकल.. कोडरमा शहर में दिख रहा जल प्रलय का नजारा
तीन दिनों से इतनी बारिश हो रही है कि कोडरमा एवं आसपास के क्षेत्रों में सड़कों पर जलजमाव हो गया है। बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी हो रही है। शनिवार सुबह 9 बजे से हुई मूसलाधार बारिश के बाद हर तरफ जल प्रलय का नजारा दिख रहा है।

जागरण संवाददाता, कोडरमा। कोडरमा समेत आसपास के इलाकों में पिछले तीन दिनों से इतनी बारिश हो रही है कि सड़कों पर जलजमाव हो गया है। बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी हो रही है।
शनिवार सुबह 9 बजे से हुई मूसलाधार बारिश के बाद हर तरफ जल प्रलय का नजारा दिख रहा है। शहर से लेकर गांव तक बारिश का लबालब पानी सड़क से लेकर खेतों तक भरा पड़ा है।
जल जमाव के साथ हर तरफ पानी का सैलाब नजर आ रहा है। एनएच से लेकर शहर की सड़कों पर घुटने तक पानी जमा हो गया है, जो छोटे बच्चों के लिए खतरनाक है। कई बच्चों के स्कूल बैग भीग गए।
सड़कों पर भयावह जलजमाव देख कई बच्चों ये यह कहते सुना गया - प्लाज डीसी अंकल, सड़क पार करने के लिए हमारे लिए नाव की व्यवस्था करा दें।
सबसे भयावह स्थिति कोडरमा में एनएच से सटे दूधी माटी और विवेकानंद नगर का दिखा, जहां कमर से ऊपर पानी बह रहा है। इस विवेकानंद नगर में कई स्कूल संचालित हो रहे हैं, जहां से घर वापस लौटने के लिए बच्चे और उनके अभिभावकों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
एक अभिभावक अपने सबसे छोटे बच्चे को कंधे पर बिठाकर, दूसरे 4 अन्य बच्चों के हाथ पकड़ कर पानी से बाहर निकल कर अपने घर लौट रहा था। सभी बच्चे अपने हाथो में जूता लेकर लौटे।
स्थानीय लोगों की मानें तो कोडरमा नगर पंचायत पूरी तरह से बेपरवाह है। कई साल से हर बारिश में यहां कमर तक जल भराव हो जाता है और लोगों की आवाजाही बंद हो जाती है।
लेकिन अब तक इस इलाके से पानी निकासी का रास्ता ढूंढने में नगर पंचायत नाकाम साबित हुआ है। बारिश से पहले नालों की सफाई का दवा तो किया जाता है, पर हकीकत कुछ और ही बयां करती है।
झुमरीतिलैया में भी हाल बेहाल
शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद झुमरी तिलैया शहर में स्थिति और भी विकट हो गई है। नगर परिषद के द्वारा बरसात से पूर्व नालों की साफ सफाई का दावा खोखला नजर आया।
सड़क के बीचों बीच घुटने तक बारिश का पानी जमा हो गया है। झंडा चौक से लेकर महाराणा प्रताप चौक स्थिति ज्यादा विकट थी, जहां लोगों को बारिश के गंदे पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा था।
इसके अलावा लोगों के पास आने-जाने का कोई विकल्प भी नहीं है। इसके अलावा झुमरी तिलैया शहर के बिशनपुर रोड में भी बारिश का गंदा पानी लोगो के घरों में घुस रहा है।
जिससे आसपास के लोगों को जहरीले मच्छर और सांप-बिच्छू का भी डर सताने लगा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर परिषद मानसून के पूर्व शहर के सभी वार्डों में नदी-नालों के सफाई को लेकर अभियान चलाया था और यह दावा किया गया था कि शहर में कहीं भी जल जमाव नहीं होगा।
लेकिन थोड़ी देर के बारिश में ही शहर के मुख्य सड़कों पर जल जमाव हो जाता है। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद की कार्यशैली पर सवाल उठाया है और कहा कि उसके दावे फेल हो गए हैं।
बारिश और नालों के गंदे पानी के बीच रहना लोगो की नियति बन गई है। लोगो ने कहा कि जहां हर साल जल जमाव होता है, वैसे स्थान पर भी कोई कारगर उपाय ढूंढने में नगर परिषद विफल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।