Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड के लोग अब स्पेशल ट्रेन से पहुंचेंगे अयोध्या, रेलवे ने कस ली कमर; जानिए कब से होगी इसकी शुरुआत

    By Ravindra kumar Edited By: Shashank Shekhar
    Updated: Sun, 07 Jan 2024 04:12 PM (IST)

    Special Train यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे अब आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन देश भर के श्रद्धालुओं को अयोध्या के राम मंदिर का दर्शन करवाएगी। इसकी शुरुआत रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद होगी। यह ट्रेन देश के सभी जोनल रेलवे क्षेत्र से चलाई जाएंगी। इसे लेकर रेलवे ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

    Hero Image
    झारखंड के लोग अब स्पेशल ट्रेन से पहुंचेंगे अयोध्या, रेलवे ने कस ली कमर; (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा)। अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देशभर से श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे। इसके मद्देनजर देश के सभी जोनल रेलवे क्षेत्र से ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसका नाम आस्था स्पेशल ट्रेन रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्त निदेशालय की सहमति के बाद रेलवे बोर्ड ने देश के सभी जोनल रेलवे को इस स्पेशल ट्रेन को चलाने की जानकारी दी है। रेल मंत्रालय ने आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने की जिम्मेदारी आइआरसीटीसी को दिया है।

    अयोध्या में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह है। इसमें देशभर से लाखों लोगों के भाग लेने की संभावना है। वाहन, ट्रेन, विमान के अलावा पैदल भी लोग अयोध्या पहुंचेंगे। इसको देखते हुए रेलवे ने भी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है।

    रेलवे बोर्ड के पैसेंजर मार्केटिंग निर्देशक विपुल सिंघल ने देश के सभी जोन के पीसीसीएम, पीसीओएम को पत्र भेजा है। पूर्व मध्य रेल हाजीपुर सहित देश के सभी रेलवे जोनल के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक व सभी क्षेत्रीय रेलवे जोनल को पत्र भेजा गया है। इसमें लिखा है कि आस्था स्पेशल ट्रेन जिस रेलवे जोनल से गुजरेंगी, उसकी देखरेख नजदीक के जोनल रेलवे के अधिकारी करेंगे।

    IRCTC के टूरिस्ट पोर्टल पर उपलब्ध होंगे टिकट

    आस्था स्पेशल ट्रेनों के टिकट आइआरसीटीसी टूरिस्ट पोर्टल के माध्यम से जारी किए जाएंगे। पीआरएस डेटाबेस में ट्रेन की प्रोफाइल नहीं दिखेगी। टिकट सीधे आइआरसीटीसी द्वारा जारी किए जाएंगे। यात्रियों के विवरण के साथ उनके किसी रिश्तेदार के आपातकालीन संपर्क नंबर की भी जानकारी देनी होगी।3

    3 कोच पर 6 बर्थ कैटरिंग कर्मी के लिए रहेंगे रिजर्व

    आस्था स्पेशल ट्रेनों में आइआरसीटीसी के कर्मचारियों के लिए प्रत्येक तीन कोच पर छह बर्थ की सुविधा दी जाएगी। इन ट्रेनों में इनके कर्मचारियों को खानपान सेवाओं के वितरण एवं परिवहन के लिए कोई पैसे नहीं लगेगा। साथ ही रेलवे सुरक्षा के लिए एस्कार्ट टीम, ओबीएचएस कर्मचारी आदि सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।

    अब तक पूर्व मध्य रेलवे ने इसके लिए दिशानिर्देश जारी नहीं किया है। संभावना है कि इसी सप्ताह राज्य सरकार के निर्देश पर ट्रेन चलने के बारे फैसला लिया जाएगा।

    ये भी पढ़ें: बिजली बिल बकायेदारों पर बड़े एक्शन की तैयारी, आम लोगों के बाद अब बड़े प्रतिष्ठानों पर चलेगा विभाग का चाबुक

    ये भी पढ़ें: बिहार के बाद झारखंड में आरक्षण को लेकर मचा सियासी घमासान, कांग्रेस नेता ने ही हेमंत सरकार को दे डाली ये नसीहत