यात्रीगण ध्यान दें...नवरात्र पर जम्मूतवी के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, कई और गाड़ियों का मिलेगा तोहफा
नवरात्र और वैष्णो देवी यात्रा सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कोलकाता-जम्मूतवी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए इस ट्रेन में 18 स्लीपर कोच लगाए जाएंगे। रेलवे ने धनबाद से गोरखपुर के लिए नई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की मंजूरी दे दी है। यह ट्रेन धनबाद से कोडरमा गया और वाराणसी होते हुए गोरखपुर तक जाएगी।
संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा) । नवरात्र और वैष्णो देवी यात्रा सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कोलकाता-जम्मूतवी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
बढ़ती भीड़ को देखते हुए इस ट्रेन में 18 स्लीपर कोच लगाए जाएंगे। 04614 जम्मूतवी-कोलकाता स्पेशल 23 सितंबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी।
यह जम्मूतवी से रात 11:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 1:00 बजे कोलकाता पहुंचेगी। वहीं, 04613 कोलकाता-जम्मूतवी स्पेशल 25 सितंबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को कोलकाता से रात 11:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12:30 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।
इसका ठहराव बर्द्धमान, आसनसोल, धनबाद, कोडरमा, गया, डीडीयू, वाराणसी, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, यमुनानगर-जगाध्रि, अंबाला कैंट, धंडारीकलां, लुधियाना, जालंधर कैंट और पठानकोट कैंट में होगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, टिकटों की बुकिंग अगले एक-दो दिन में शुरू होने की संभावना है।
धनबाद से गोरखपुर के लिए चलेगी नई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने धनबाद से गोरखपुर के लिए नई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की मंजूरी दे दी है। यह ट्रेन धनबाद से कोडरमा, गया और वाराणसी होते हुए गोरखपुर तक जाएगी।
ट्रेन का संचालन 14 सितंबर से शुरू होगा, जबकि गोरखपुर से धनबाद के लिए 15 सितंबर से सेवा शुरू होगी। इससे जौनपुर, औंड़िहार और मऊ जाने वाले यात्रियों को भी सीधी सुविधा मिलेगी।
दुर्गापूजा, दिवाली और छठ पर्व पर यात्रियों के लिए यह बेहतर विकल्प साबित होगी। ट्रेन धनबाद–लोकमान्य तिलक स्पेशल के रैक से चलेगी।
इसमें यात्रियों के लिए 6 स्लीपर, 4 जनरल, 2 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी इकोनॉमी और 2 थर्ड एसी कोच उपलब्ध रहेंगे। 03677 धनबाद–गोरखपुर स्पेशल हर रविवार को 14 सितंबर से 30 नवंबर तक चलेगी।
यह रात 8:45 बजे धनबाद से खुलकर रात 10:20 बजे कोडरमा और दोपहर 12:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वहीं, 03678 गोरखपुर–धनबाद स्पेशल हर सोमवार को 15 सितंबर से 1 दिसंबर तक चलेगी।
कोडरमा से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें रद
दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में चल रहे विकास कार्यों और नान-इंटरलाकिंग (एनआइ) कार्य के कारण रेलवे ने बड़ा ट्रैफिक ब्लाक लिया है। इसका सीधा असर कोडरमा से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों पर पड़ा है।
इस ब्लाक के चलते अगस्त के अंतिम सप्ताह से लेकर सितंबर के दूसरे सप्ताह तक कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद कर दिया गया है।
नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी समेत कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित
वहीं नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी समेत कई प्रमुख ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद या फिर पुनर्निर्धारित किया गया है।
इससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। 31 अगस्त को नई दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली 20818 राजधानी एक्सप्रेस नियमित मार्ग जीएमओ-चक्रधरपुर-राउरकेला के बजाय जीएमओ-आद्रा-मेदिनीपुर-भद्रक होकर चलेगी यानी यह ट्रेन टाटानगर नहीं जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।