अब कोडरमा डीसी के नाम बना फर्जी फेसबुक अकाउंट, डीसी ने आधिकारिक पेज से कहीं ये बातें ...
कोडरमा जिले में साइबर ठगों की सक्रियता एक बार फिर उजागर हुई है। इस बार शातिर अपराधियों ने जिले के उपायुक्त ऋतुराज के नाम और फोटो का उपयोग करते हुए फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बना डाली है। इस फर्जी अकाउंट से कई लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने तत्काल जांच शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, कोडरमा । कोडरमा जिले में साइबर ठगों की सक्रियता एक बार फिर उजागर हुई है। इस बार शातिर अपराधियों ने जिले के उपायुक्त ऋतुराज के नाम और फोटो का उपयोग करते हुए फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बना डाली है।
इस फर्जी अकाउंट से कई लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने तत्काल जांच शुरू कर दी है।
डीसी ने दी चेतावनी, संदेह होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें
उपायुक्त ऋतुराज ने स्पष्ट कहा है कि उनके नाम से बनाए गए इस फर्जी अकाउंट से भेजी गई किसी भी रिक्वेस्ट या मैसेज पर भरोसा न करें।
उन्होंने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध संदेश की सत्यता की जांच किए बिना उस पर प्रतिक्रिया न दें। यदि किसी को ऐसा कोई संदेश या रिक्वेस्ट मिले, तो तुरंत पुलिस अथवा साइबर सेल को सूचित करें।
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
जिला प्रशासन ने संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को इस फर्जी अकाउंट की रिपोर्ट कर दी है। साथ ही मामले की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय, साइबर क्राइम डिपार्टमेंट और कोडरमा पुलिस अधीक्षक को भी दी गई है।
अधिकारियों का कहना है कि साइबर अपराधी अब सरकारी अधिकारियों की पहचान का इस्तेमाल कर आम लोगों को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं। यह प्रवृत्ति बेहद चिंताजनक है और इससे सतर्क रहना आवश्यक है।
आइजी ने दिए सख्त निर्देश
इसी बीच बुधवार को बोकारो प्रक्षेत्र के आइजी क्रांति कुमार गड़देशी कोडरमा पहुंचे। उन्होंने जिले के अधिकारियों को साइबर अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और लगातार जनजागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया।
आइजी ने कहा कि आम लोगों को साइबर अपराधियों की चाल समझाने के लिए प्रशासन को गांव-गांव तक जागरूकता फैलानी होगी। इसके लिए गंभीर प्रयास करना होगा।
साइबर ठगी के बढ़ते जज झारखंड के विभिन्न जिलों में लगातार साइबर अपराध के मामले सामने आ रहे हैं। कोडरमा और गिरिडीजह क्षेत्र लंबे समय से साइबर ठगों का गढ़ माने जाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।