तुम झोली भर लो भक्तों रंग और गुलाल से .....
तुम झोली भर लो भक्तों रंग और गुलाल से ... ...और पढ़ें

तुम झोली भर लो भक्तों रंग और गुलाल से .....
फोटो::::
संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): तुम झोली भर लो भक्तों रंग और गुलाल से...., बाबा श्याम के दरबार में मची है होली.., गलती तेरी है सरकार फागुन दिखा दियो एक बार..., जैसे भजनों पर रविवार को लोग झूमते रहे। झुमरीतिलैया के स्टेशन रोड स्थित श्रीहनुमान मंदिर से श्री श्याम परिवार ने फागुन महोत्सव व एकादशी को लेकर निशान यात्रा निकाली। इसमें 151 महिलाएं-पुरुष व बच्चे हाथों में निशान लेकर नगर भ्रमण करते हुए पानी टंकी रोड स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंचे। वहां सभी ने ध्वज को अर्पण किया।
इस दौरान सुसज्जित वाहन में बाबा श्याम का दरबार लगाया गया। वहीं निशान यात्रा में महिलाएं पीली साड़ी व पुरुष कुर्ता पायजामा में शामिल हुए। मंदिर परिसर में पूजा में यजमान के रूप में महावीर खेतान शामिल हुए। भजन गायक नवीन पांड्या ने कल रात श्याम सपने में आए, दहिया पी गए .... श्याम के दरबार में मची होली.. भजन पेश किया। श्रद्धालु भक्त भक्ति के सागर में गोता लगाते रहे। कार्यक्रम में तान्मय लड्ढा व हार्दिक लड्ढा ने भजन सुनाए। इस दौरान सज्जन खेतान, अनूप खाटुवाला, गोपाल सर्राफ, हिमांशु केडिया, अशोक पिलानिया, विपुल चौधरी, संदीप हिसारिया, रमेश कंदोई, उपाशंकर जगनानी, मनोज चैधरी, सन्नी हिसारिया, संजय श्रद्धा, संजय खेमानी, प्रदीप कंदोई, प्रदीप जोशी, सुजीत परसरामपुरिया, रशमी गुटगुटिया, ज्योति परमररापुरिाय, निर्मला जगनानी, मेघा संघई, कविता चौधरी, अनिता चौधरी , आशा जगनानी, प्रगति चौधरी, राखी हिसारिया, अंकिता चैधरी, श्रेया गुटगुटिया, सुधा अंजलि आदि उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।