Kodarma News: स्वास्थ्य केंद्र में ANM ने पायल लेकर कराया था नाबालिग का गर्भपात, नवजात को नाले में दफनाया
कोडरमा के सतगावां थाना क्षेत्र में सिहास नाला में नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सीसीटीवी जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। ग्रामीणों के अनुसार मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है जिसमें नाबालिग जोड़े शामिल हैं। आरोप है कि एएनएम ने बिना रिकॉर्ड के गर्भपात कराया और लड़की से पायल ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, सतगावां (कोडरमा)। सतगावां थाना क्षेत्र के सिहास नाला में गत गुरुवार को नवजात शिशु का शव मिलने के मामले में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।
शुरुआती तौर पर यह एक सामान्य मामला प्रतीत हो रहा था, लेकिन जब सतगावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो पूरे मामले से जुड़े कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामाशीष चौधरी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दो एएनएम-अरुणा देवी और बेबी देवी से स्पष्टीकरण मांगा है।
ग्रामीणों ने दबी जुबान से कहा कि यह पूरा मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है, जिसमें दोनों प्रेमी जोड़े नाबालिग हैं और दो वर्षों से उनके बीच संबंध थे। बताया जा रहा है कि प्रेमिका गर्भवती हो गई थी और प्रेमी ने गर्भपात के लिए दवा खिलाई।
लड़की से ले ली पायल
जब नाबालिग को तेज दर्द हुआ तो उसे सतगावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां कथित तौर पर एएनएम की मदद से बिना किसी रिकॉर्ड के गर्भपात कराया गया। आरोप है कि इस प्रक्रिया के बदले लड़की से पायल ले ली गई, क्योंकि पैसे नहीं थे।
इसके बाद नवजात को सिहास नाले में दफना दिया गया, लेकिन उसी रात वर्षा हो गई, जिससे शव बहकर बाहर आ गया और अगली सुबह ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एक बैठक कर प्रेमी युगल को विवाह के लिए बुलाया, पर वे उपस्थित नहीं हुए।
घटना के संबंध में सतगावां थाना में यूडी (अप्राकृतिक मृत्यु) केस दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच जारी है। उधर, एएनएम अरुणा देवी और बेबी देवी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।