Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway: भारी वर्षा से ट्रैक पर गिरा पहाड़ का मलबा, रेल सेवा प्रभावित

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 06:06 PM (IST)

    पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल अंतर्गत आने वाले कोडरमा रेलवे सुरक्षा बल की तत्परता से एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गई। घाटी क्षेत्र में बसकटवा और यदुग्राम स्टेशन के बीच स्थित किलोमीटर संख्या 420/02 पर मूसलधार वर्षा के कारण भूस्खलन (पहाड़ी धंसान) हो गया। इससे डाउन में रेलगाड़ियों का परिचालन बाधित हो गया।

    Hero Image
    रेल टैक पहाड़ का मलबा गिरने से यातायात प्रभावित, कोडरमा में घंटों खड़ी रही ट्रेन।

    संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया(कोडरमा)। Indian Railway पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल अंतर्गत आने वाले कोडरमा रेलवे सुरक्षा बल की तत्परता से एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गई। घाटी क्षेत्र में बसकटवा और यदुग्राम स्टेशन के बीच स्थित किलोमीटर संख्या 420/02 पर मूसलधार वर्षा के कारण भूस्खलन (पहाड़ी धंसान) हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे डाउन रेल पथ (गाड़ियों की दक्षिण दिशा की पटरियाां) पर रेलगाड़ियों का परिचालन बाधित हो गया। रात्रि 10 बजकर 40 मिनट पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सामान्य नियंत्रण कार्यालय Dhanbad द्वारा घटना की सूचना दी गई।

    सूचना मिलते ही सभी राहत शिविर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया। रेल सुरक्षा बल के उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार तथा उनके सहयोगी कर्मचारियों के साथ-साथ गझंडी क्षेत्र के सहायक मंडल अभियंता, रेल पथ निरीक्षक, कार्य निरीक्षक तथा बिजलीकरण शाखा के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे।

    Jharkhand News घटनास्थल पर पहुंची विद्युत शाखा की टीम ने रात्रि 12 बजकर 12 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट तक स्थल का निरीक्षण कर रेल पथ को सुरक्षित चलने योग्य प्रमाणित किया।

    अप रेल पथ (उत्तरी दिशा की पटरियां) पर परिचालन पहले से ही सामान्य था। घटनास्थल पर पहली रेलगाड़ी संख्या 13010 को रात्रि 1 बजकर 2 मिनट पर डाउन पथ से सुरक्षित रूप से निकाला गया और प्रातः 3 बजे तक सभी कार्य पूर्ण कर लिए गए।

    मूसलधार वर्षा के बीच भी नहीं रुका राहत कार्य

    घटनास्थल और उसके आसपास के क्षेत्र में लगातार भारी वर्षा हो रही थी, जिससे राहत कार्य में कठिनाई आई, परंतु सभी विभागों ने मिलकर रातभर चले अभियान में तत्परता और समर्पण के साथ कार्य किया।

    रेल प्रशासन ने बताया कि गझंडी के सहायक मंडल अभियंता, पथ निरीक्षक, और उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर मुस्तैद रहे और निरंतर निगरानी व मार्गदर्शन करते रहे।