Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसिक रोगियों को दवा से ज्यादा प्यार की जरूरत

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 16 Jun 2021 07:32 PM (IST)

    संवाद सहयोगी कोडरमा जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वावधान में प्रधान जिला एवं सत्र

    Hero Image
    मानसिक रोगियों को दवा से ज्यादा प्यार की जरूरत

    संवाद सहयोगी, कोडरमा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वावधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार वीरेंद्र कुमार तिवारी के निर्देश गरीब व जरूरतमंद एवं कोरोना महामारी से प्रभावित लोगो के बीच जरूरत की सामग्रियों का वितरण किया गया। होली फैमिली स्थित जीवोदया संस्थान को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा रहे मानसिक दिव्यांग महिलाओं की मदद के लिए एक स्ट्रेचर एवं एक व्हील चेयर वितरित की गई। पीडीजे वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि मानसिक रोगियों को दवा से अधिक प्यार की जरुरत है। इनके साथ अच्छा व्यवहार किया जाना चाहिए। मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव लूसी सोरेन तिग्गा, व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश प्रभारी राजीव कुमार सिंह, जीवोदया संस्थान की सिस्टर लीला, सिस्टर रौनिटा एवं न्यायलयकर्मी संतोष कुमार आदि मौजूद थे। :::चलंत अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयेाजन::::

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से चलन्त लोक अदालत सह ़कानूनी जागरूकता का आयोजन चंदवारा प्रखंड के बडकीधमराय पंचायत भवन में बुधवार को किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राधिकार के रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है। कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि फ्रंट कार्यालय के माध्यम से प्री.लिटीगेशन वादों का त्वरित निष्पादन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा किया जाता है। अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठाएं। उन्होंने अनाथ एवं बेसहारा बच्चों को मदद करने के उद्देश्य से चलाई गई योजना झारखण्ड फोस्टर केयर एंड स्पांसरशिप स्कीम के संबंध में भी जानकारी दी। विधि की छात्रा सुप्रिया रॉय ने कहा कि जागरूकता के माध्यम से ही लोग अपने अधिकारों को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि लोग आपस में छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ जाते है, जिसके कारण वे अपने समय एवं पैसे को बर्बाद करते है। लोगों को इनसे बचने की जरुरत है। मौके पर मुखिया शीला देवी, राजीव कुमार, देवंती देवी, वीनिता कुमारी,बेबी कुमारी, शत्रुघ्न राम, रेखा देवी, बसंती देवी, अनिल कुमार, बिरेन्द्र मोदी, प्रीति कुमारी, ज्योति देवी, सुषमा कुमारी,मालती देवी, संतोष कुमार, बोधि यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे।