बारिश से धान व आलू सड़ा, फसल को भारी नुकसान
क्षेत्र के किसान शुरुआती दौर में काफी मुश्किलों के बाद धान की फसल लगाए थे। धान की फसल में दाना आ जाने के बाद वे कई तरह के अरमान अपने दिलों में पाले ह ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, मरकच्चो (कोडरमा): क्षेत्र के किसान शुरुआती दौर में काफी मुश्किलों के बाद धान की फसल लगाए थे। फसल में दाना आ जाने के बाद वे कई तरह के अरमान अपने दिलों में पाले हुए थे। लेकिन अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में दो बार हुई भारी बारिश के कारण मरकच्चो प्रखंड मुख्यालय समेत प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के किसानों को भारी नुकसान हुआ है। शनिवार सुबह से दिनभर बूंदा बांदी होने लगी थी। क्षेत्र के किसान बताते हैं कि जल्दी पकने वाले किस्म के धान में बालियां निकल गई थी और वह पकने लगी थी। ऐसे में इस बारिश के साथ साथ चली हवाओं ने धान के फसल को जमीन पर खेतों में गिरा दिया और वह धान की फसल पानी में डूबने के कारण पूरी तरह से सड़कर नष्ट हो गई । वहीं किसानों के द्वारा लगाए गए आलू फसल को भी नुकसान हुआ है। आलू में भी पानी जमा जाने के कारण सड़ गया। वहीं कई किसान जो अबतक आलू नही लगा पाए हैं, उनको फसल लगाने में देर हो रही है। किसानों को अब बारिश की बिल्कुल भी जरूरत नहीं थी। फसल को पकने के लिए धूप चाहिए थी। लेकिन इस दो बार के बारिश ने क्षेत्र के किसानों का कमर तोड़ दिया है। क्षेत्र के किसान नारायण सिंह, दशरथ यादव, रामी महतो,प्रदीप कुमार, वीरेंद्र सिंह ,बालेश्वर साव, उमेश सिंह समेत कई किसानों ने बताया कि बारिश की वजह से क्षेत्र के कृषकों को काफी नुकसान हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।