PM मोदी की झारखंड-बिहार को बड़ी सौगात, 22 अगस्त से चलेगी दिल्ली-गया अमृत भारत और कोडरमा-वैशाली मेमू ट्रेन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को गया जंक्शन से दो ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे। इनमें गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और कोडरमा-वैशाली मेमू पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं। मेमू ट्रेन गया नवादा और आसपास के क्षेत्रों को जोड़ेगी जिससे स्थानीय लोगों को सुविधा होगी। इस पहल से क्षेत्रीय विकास और पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

संवाद सहयोगी जागरण, झुमरीतिलैया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 22 अगस्त को बिहार के गया जंक्शन से दो महत्वपूर्ण ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे। इनमें से पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन गया से नई दिल्ली के बीच चलेगी, जबकि दूसरी मेमू पैसेंजर ट्रेन कोडरमा से बिहार के वैशाली तक चलाई जाएगी, जो गया जंक्शन से होकर गुजरेगी।
इन दोनों ट्रेनों के शुरू होने से गया सहित पूरे मगध क्षेत्र व झारखंड के कोडरमा व आसपास के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। मेमू पैसेंजर ट्रेन जो कोडरमा से वैशाली के बीच चलेगी। यह गया, नवादा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने में बड़ी भूमिका निभाएगी।
इस ट्रेन से यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेगी और छोटे स्टेशनों से आवाजाही आसान हो सकेगी। प्रधानमंत्री मोदी की यह पहल रेलवे के बुनियादी ढांचे के विस्तार और आधुनिकीकरण की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है।
स्वच्छ, सुरक्षित और समयबद्ध सेवा देने वाली इन ट्रेनों से क्षेत्रीय विकास को गति मिलने की उम्मीद है। पर्यटन, रोजगार और व्यापार की संभावनाएं भी अब और प्रबल होंगी।
स्थानीय लोगों में इसको लेकर भारी उत्साह है। लोगों को विश्वास है कि इन ट्रेनों से न केवल यात्रा सुगम होगी, बल्कि क्षेत्र को नई पहचान भी मिलेगी।
रेलवे अधिकारियों ने भी उद्घाटन समारोह को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। मालूम हो कि कि अमृत भारत एक्सप्रेस गया और दिल्ली के बीच एक तेज, आधुनिक और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी।
इस ट्रेन की शुरुआत से न केवल आम यात्रियों को बेहतर सेवा मिलेगी, बल्कि व्यापारिक और धार्मिक यात्रा करने वालों के लिए भी यह सुविधा बेहद उपयोगी होगी।
बौद्ध सर्किट से जुड़ेगा कोडरमा
कोडरमा-वैशाली मेमू ट्रेन के चलने से कोडरमा रेलमार्ग से बौद्ध सर्किट से जुड़ जाएगा। यह ट्रेन गया जंक्शन, राजगीर, नालंदा होते हुए वैशाली तक जाएगी।
वैशाली-कोडरमा स्पेशल ट्रेन सुबह 05:15 बजे वैशाली स्टेशन से प्रस्थान कर दोपहर 03:15 (15:15) बजे कोडरमा जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी।
वहीं कोडरमा-वैशाली स्पेशल ट्रेन शाम 04:45 (16:45) बजे कोडरमा जंक्शन से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 02:45 बजे वैशाली स्टेशन पहुंचेगी।
इस ट्रेन का ठहराव हाजीपुर जंक्शन, सोनपुर जंक्शन, पाटलिपुत्र जंक्शन, पटना जंक्शन, राजेंद्रनगर टर्मिनल, फतुहा जंक्शन, बख्तियारपुर जंक्शन, बिहार शरीफ जंक्शन, नालंदा, राजगीर, तिलैया जंक्शन, गया जंक्शन और गुरपा स्टेशन में होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।