Koderma News: मिक्सर प्लांट में लगी भीषण आग, अलकतरा टैंकर भी जलकर हुआ खाक
कोडरमा के बरियारडीह प्लांट में मंगलवार दोपहर भीषण आग लग गई। मिक्सर प्लांट में अलकतरा अनलोड करते समय टैंकर में आग लगने से वह पूरी तरह जल गया। अलकतरा को गर्म करके अनलोड किया जा रहा था। घटना के बारे में विस्तृत जानकारी का इंतजार है। जागरण आपको लगातार अपडेट करता रहेगा।

संवाद सहयोगी, कोडरमा। कोडरमा जिले के मरकच्चो प्रखंड अंतर्गत कोडरमा गिरिडीह रोड स्थित बरियारडीह मोड के समीप एक मिक्सर प्लांट में अलकतरा अनलोड करने के दौरान भीषण आग लग गई। आग लगने से पूरे इलाके में काला धुआं फैल गया।
जानकारी के अनुसार, बोकारो जिले के जैनामोड निवासी विनोद जैन के स्वामित्व वाले मिक्सर प्लांट में अलकतरा से भरे टैंकर को गर्म कर अनलोड किया जा रहा था। इसी बीच किसी कारणवश आग लग गई और देखते ही देखते टैंकर पूरी तरह आग की लपटों में घिर गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी। दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन टैंकर पूरी तरह जलकर खाक हो गया और लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अलकतरा गर्म करने के दौरान लापरवाही से आग भड़क सकती है। आग लगते ही वहां मौजूद कर्मचारी सुरक्षित स्थान पर चले गए, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।
घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग मौके पर जुट गए। मिक्सर प्लांट में अलकतरा एवं स्टोन चिप्स मिक्स कर सड़क निर्माण एवं रिपेयरिंग में उपयोग किया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।