Koderma News: भारी वर्षा में सदर अस्पताल की बाहरी दीवार गिरी, कई वाहन क्षतिग्रस्त
कोडरमा जिला मुख्यालय में आज दोपहर हुई मूसलाधार बारिश के कारण सदर अस्पताल की दीवार गिर गई। इस घटना में करीब डेढ़ दर्जन मोटरसाइकिल और 4 कार क्षतिग्रस्त हो गई हैं। राहत वाली बात यह रही की घटना के वक्त दीवार के आसपास कोई भी मौजूद नहीं था सिर्फ गाड़ियां ही पार्क करके लगी हुई थीं।
संवाद सहयोगी, कोडरमा । चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश अब परेशानी का सबब बनती जा रही है। राहत की बारिश अब आफत का सबब बन रही है।
कोडरमा जिला मुख्यालय में आज दोपहर हुई मूसलाधार बारिश के कारण सदर अस्पताल की दीवार गिर गई। इस घटना में करीब डेढ़ दर्जन मोटरसाइकिल और 4 कार क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
राहत वाली बात यह रही की घटना के वक्त दीवार के आसपास कोई भी मौजूद नहीं था, सिर्फ गाड़ियां ही पार्क करके लगी हुई थीं। दीवार गिरने के साथ ही उसे सटे एक विशालकाय पेड़ भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
इसके भी गिरने की आशंका बनी हुई है। जिस जगह यह दीवार गिरी, वह एनएच से सटा हुआ है। साथ ही इसके ठीक विपरीत दिशा में सिविल कोर्ट भी है, जहां हजारों की संख्या में प्रतिदिन लोग पहुंचते हैं।
दीवार गिरने से एनएच पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई। न्यायालय और सदर अस्पताल पहुंचे लोगों ने इस दीवार के किनारे अपनी गाड़ियां पार्क कर रखी थीं।
लहाल मौके पर पहुंचे लोग अपने-अपने वाहनों को गिरी हुई दीवार से निकालने की कवायत कर रहे हैं। ज्यादातर वाहन पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।