Koderma News: विद्यालयों में बायोमीट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, दर्ज नहीं कराने वाले शिक्षकों पर होगी सख्त कार्रवाई
कोडरमा में उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की बैठक हुई जिसमें विद्यालयों में बायोमीट्रिक उपस्थिति अनिवार्य करने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित करने और 15 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों का सर्वे करने के निर्देश दिए गए। मंडल कारा में साक्षरता केंद्र की स्थापना और छात्रवृत्ति योजना का लाभ जल्द देने पर जोर दिया गया। शिक्षकों को सिलेबस समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए।

संवाद सहयोगी, जागरण कोडरमा। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय स्टीयरिंग सह मानिटरिंग कमेटी की बैठक हुई। इसमें शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, विद्यालयों में बच्चों को दी जा रही सुविधाओं व शिक्षकों की उपस्थिति की समीक्षा की गई।
इस दौरान उपायुक्त ने सभी विद्यालयों में बायोमीट्रिक उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही दर्ज नहीं कराने वाले शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की बात कही।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्सकों के साथ समन्वय स्थापित कर बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित किया जाए।
एक भी विद्यालय में जनचेतना केंद्र से संबंधित कोई भी मामला लंबित न रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। सभी विद्यालयों को निर्देशित किया गया कि वे अपने पोषक क्षेत्र में 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी बच्चों का सर्वे कार्य 30 सितंबर तक पूर्ण करें।
निर्धारित तिथि तक कार्य पूर्ण नहीं करने वाले विद्यालयों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सभी आवासीय विद्यालयों में अग्नि सुरक्षा प्रणाली एवं विद्युत ऑडिट की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
सभी प्रखंडों में बच्चों से संबंधित आधार कार्ड कार्यों का शीघ्र निष्पादन करने तथा बेहतर प्रदर्शन नहीं करने वाले विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
वहीं डीसी ने मंडल कारा कोडरमा में साक्षरता केंद्र की स्थापना हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि जेल में निरक्षर बंदियों को लाभ मिल सके। शिक्षकों के प्रशिक्षण हेतु आकलन करने और कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में सिलेबस को समय सीमा में पूर्ण करें तथा लेशन प्लान के अनुरूप अध्यापन करें। स्मार्ट क्लास और आइसीटी संचालन हेतु जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी को प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
10 दिनों के अंदर दें छात्रवृति योजना का लाभ
डीसी ने 10 दिनों के भीतर प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लाभ से बच्चों को आच्छादित करने व सभी विद्यालयों में "स्वच्छता पखवाड़ा" के अंतर्गत गतिविधियों को समयबद्ध ढंग से संचालित करने को कहा। बीआरपी एवं सीआरपी को विद्यालयों का भ्रमण कर निरीक्षण रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।