डांस कोडरमा डांस सीजन टू व फैशन शो प्रतियोगिता आयोजित
झुमरीतिलैया के अड्डीबंगला रोड स्थित मेहश्वरी धर्मशाला में अवेंजर्स ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, कोडरमा: झुमरीतिलैया के अड्डीबंगला रोड स्थित मेहश्वरी धर्मशाला में अवेंजर्स डांस स्टूडियो द्वारा डांस कोडरमा डांस सीजन टू व माडलिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद की प्रधान शालिनी गुप्ता उपस्थित थीं। कार्यक्रम के आयोजक मो. साहिल ने मुख्य अतिथि का बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत सोलो डांस से किया गया। प्रतियोगिता में बतौर जज धनबाद से आए डांस इंडिया डांस सीजन 4 रियालिटी शो के अमन शर्मा एवं परवेज आलम जबकि फैशन शो को मिस परफेक्ट झारखंड की शिवानी कुमारी एवं मिस्टर इंडिया अंडर 30 के सुमित कुमार ने जज किया। प्रतियोगिता का आयोजन इंजीनियर मोहम्मद साहिल एवं मोहम्मद शोएब द्वारा हर साल किया जाता रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शालिनी गुप्ता ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चे ऐसे मंच पर आकर अपना हुनर दिखाते हैं और ऐसा ही मंच उन बच्चों को आगे बढ़ने की राह दिखाता है। उन्होंने सभी को नववर्ष की बधाई देते हुए संक्रमण से सर्तक और सुरक्षित रहने की सलाह दी है। फैशन शो के दौरान अलग-अलग आयु वर्ग के बच्चों ने आकर्षक लिबास में रैंप वाक किया। मौके पर अनूप वर्णवाल, राहुल सिंह, आतिश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।