Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर जरूरतमंदों को मिलेगा आयुष्मान भारत का लाभ : डीसी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 23 Sep 2021 07:32 PM (IST)

    हर जरूरतमंदों को मिलेगा आयुष्मान भारत का लाभ डीसी संवाद सहयोगी कोडरमा जिला स्वास्थ्य समिति कोडरमा के तत्वावधान में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

    Hero Image
    हर जरूरतमंदों को मिलेगा आयुष्मान भारत का लाभ : डीसी

    संवाद सहयोगी, कोडरमा: जिला स्वास्थ्य समिति कोडरमा के तत्वावधान में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत पखवाड़ा का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस दौरान 100 लाभुकों के बीच गोल्डन कार्ड बांटा गया। कोडरमा जिले में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 82476 परिवारों के 233164 सदस्यों का गोल्डन कार्ड बनाया गया है, जबकि 8126 लोग इस योजना का लाभ ले चुके हैं। मौके पर मुख्य रूप से मौजूद उपायुक्त आदित्य रंजन ने अधिक से अधिक लोगों को योजना से लाभान्वित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का लाभ कितने लोगों को मिलेगा, इसकी कोई सीमा नहीं है। उपायुक्त ने बताया कि अगर गरीब परिवार के सदस्य किसी कारणवश गंभीर बीमारी से ग्रसित हो जाता है तो उसके इलाज के लिए अपनी जमापूंजी खत्म हो जाती है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एक ऐसी योजना है जिसमें 5 लाख तक का मुफ्त इलाज का प्रावधान है। इस योजना में केंद्र व राज्य सरकार का बहुत बड़ा योगदान है। उपायुक्त ने कहा कि जिलेवासियों को योजना का लाभ मिले इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। लक्ष्य के अनुसार आयुष्मान योजना का अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रयास है कि सदर अस्पताल में सारी सुविधा मुहैया करायी जाए ताकि लोगों को इलाज के लिए बाहर जाना न पड़े। आनेवाले दिनों में सदर अस्पताल में सारी सुविधा बहाल हो जाएगी। सिविल सर्जन डॉ. डीपी सक्सेना ने कहा कि प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत 15 से 30 सिबंतर 2021 तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिनका राशन कार्ड में नाम है, वैसे वंचित लोगों के लिए सदर अस्पताल में गोल्डेन कार्ड बनाया जा रहा है। इस दौरान डीसी, सीएस, उपाधीक्षक डॉ अमरेंद्र कुमार द्वारा लाभुकों के बीच गोल्डन कार्ड का वितरण किया गया। इस मौके पर एपीआरओ अविनाश कुमार, पवन कुमार, विनित अग्निहोत्री व स्वास्थ्य विभाग के कर्मी व लाभुक मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner