सड़क सुरक्षा को लेकर उठाए जाएंगे कड़े कदम : डीसी
सड़क दुघर्टनाओं पर अंकुश के साथ-साथ शहरी व ग्रामीणों क्षेत्रों म

संवाद सहयोगी, कोडरमा : सड़क दुघर्टनाओं पर अंकुश के साथ-साथ शहरी व ग्रामीणों क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। बाजवूद आम आवाम नियमों के अनुपालन में गंभीरता नहीं बरत रहे हैं। ऐसे में नियमों का कड़ाई से अनुपालन के साथ-साथ सड़क दुघर्टनाओं पर रोक को लेकर कड़े कदम उठाए जाएंगे। समाहरणालय सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीसी आदित्य रंजन ने कहा कि दुघर्टनाओं पर रोक के लिए हर जरूरी कदम उठाने की जरूरत है। आम आवाम में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए दुघर्टना प्रभावित क्षेत्रों में वाल पेंटिग व साईनेज लगाने को कहा गया। साथ ही नवलशाली के मारुति चौक के पास रबर स्ट्रीप लगाने की बात कही, ताकि नियंत्रित गति में वाहनों का परिचालन हो। उपायुक्त श्री रंजन ने जिला परिवहन पदाधिकारी एवं सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत महत्वपूर्ण चौक-चौराहों एवं सभी स्कूलों में सड़क सुरक्षा से संबंधित वीडियो दिखाकर लोगों को जागरुक करने को कहा गया। ऑटो के दायें ओर स्थायी रड अधिष्ठापन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही नगर पंचायत कोडरमा व नगर परिषद् झुमरी तिलैया में पार्किंग स्थल हेतु स्थल चिन्हित करने की बात कही। मौके पर पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार, सिविल सर्जन डॉ डीपी सक्सेना, जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी व अन्य मौजूद थे।
:::::::व्यवसायिक वाहन के चालक ड्रेस कोड व आइकार्ड में रहें:::::::::::
व्यवसायिक वाहन के चालक एवं उपचालक का ड्रेस कोड व आइकार्ड का निर्धारित किया गया है। उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी वाहनों के नियमित जांच करें और चालक व उपचालक ड्रेसकोड व आइकार्ड में नहीं पाये जाते हैं तो आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। पेट्रोल पंप संचालकों को ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम करने हेतु दो गार्ड की नियुक्ति करने का निर्देश दिया गया।
सभी थाना को सघन वाहन जांच का निर्देश
उपायुक्त रंजन ने जिला परिवहन पदाधिकारी व थाना प्रभारी को हेलमेट, मास्क, स्पीड लिमिट को लेकर लगातार वाहन चेकिग अभियान चलाने का निर्देश दिया। साथ ही प्रेशर हॉन वाले वाहन के मालिक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिग करने वाले वाहनों के विरुद्ध नियमित रुप से जांच करें। मोटर ट्रेनिग स्कूल के लिए स्थल चिह्नित करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने सभी सरकारी जर्जर व खराब पड़े वाहनों की नीलामी को लेकर भी कई दिशा-निर्देश दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।