पारा शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री एवं विभागीय अधिकारी के प्रति जताया अभार
एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा कोडरमा ने सूबे के

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा कोडरमा ने सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के प्रति धन्यवाद एवं आभार जताया है। प्रदेश कमेटी सदस्य वीरेंद्र राय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि देर ही सही पर, आज बिहार की तर्ज पर झारखंड के 65 हजार पारा शिक्षकों के लिए सेवा स्थायीकरण एवं वेतनमान देने के लिए सहमति बनी है। इसे 18 अगस्त को लागू किया जाएगा। इसके लिए राज्य कमेटी कार्यकारी सदस्य वीरेंद्र कुमार राय तथा कोडरमा जिले के सभी पारा शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री के साथ-साथ वार्ताकर सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। धन्यवाद देने वाले मे दामोदर यादव, सुभाष सिंह, अमित कुमार, वीरेंद्र साव, विकेन्द्र सिन्हा, तनवीर आलम, रामू यादव, कैलाश राम, संजीत भारती, मनोज यादव, सलीम अंसारी, सुखदेव राणा, प्रदीप गिरी, सुरेश यादव, रामकृष्ण यादव, कैलाश राम, शाकिब महमूद, रामस्वरूप यादव, इन्द्र देव यादव, बलदेव रजक,पवन सिंह, सीताराम पासवान, सुनील यादव, वीरेंद्र दास, मनोज राणा, शंभू यादव, देवेन्द्र पाण्डेय, पोखराज साव, चन्द्रदेव साव, रामचंद्र यादव, राजा बाबू, प्रणब मुरारी, बिहारी यादव, छाया देवी, कविता राणा आदि के नाम शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।