Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आज से चलेगी धनबाद-गया इंटरसिटी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 23 Jun 2021 07:36 PM (IST)

    ट्रेन चलाने को लेकर सांसद ने रेलवे के अधिकारियों से की थी बात कोरोना के कारण लंबे समय स

    Hero Image
    आज से चलेगी धनबाद-गया इंटरसिटी

    ट्रेन चलाने को लेकर सांसद ने रेलवे के अधिकारियों से की थी बात

    कोरोना के कारण लंबे समय से बंद था इंटरसिटी का परिचालन संवाद सहयोगी, कोडरमा: कोडरमा सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी के प्रयास से धनबाद गया इंटरसिटी ट्रेन फिर से रेलवे ने चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार यह ट्रेन 24 जून 2021 से अपने निर्धारित समय पर धनबाद से गोमो, पारसनाथ, परसाबाद, कोडरमा, गया होते हुए डेयरी आन सोन तक पूर्व की तरह चलेगी। बताते चलें कि कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी जनता की मांग पर इंटरसिटी ट्रेन चलाने को लेकर रेलवे के अधिकारियों से बात की थी। जिस पर रेलवे के अधिकारियों के द्वारा सांसद को ट्रेन जल्द चलाने को लेकर आश्वासन दिया था। सांसद के प्रयास के बाद रेलवे के अधिकारियों ने पहल करते हुए 24 जून से ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जिससे आम जनता को आने जाने में काफी सुविधा होगी । सांसद अन्नपूर्णा देवी के इस प्रयास की सराहना करते हुए क्षेत्र की जनता एवं भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए सांसद को बधाई दी है। बधाई देने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष नीतीश चंद्रवंशी, वरिष्ठ नेता रमेश सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष रामचंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, रवि मोदी, प्रकाश राम जिला उपाध्यक्ष देवनारायण मोदी, जूही दासगुप्ता, शिवेंद्र नारायण सिन्हा महामंत्री अनूप जोशी, राजकुमार यादव, डा. नरेश पंडित, वासुदेव शर्मा, रमेश हर्षधर ,सांसद प्रतिनिधि संजय शर्मा, निवर्तमान वार्ड पार्षद पिकी जैन, चंद्र शेखर जोशी ,रामबालक चौधरी, सुशील जोशी, उदय सिंह, किशोर पंडित, नवीन चौधरी, राजेश सिन्हा, इंद्रदेव मोदी, हरि पंडित, नवीन जैन, अमर सिंह, अजय झा, रोहित जायसवाल, रतन वर्मा, अनूप सरकार ,पिटू मजूमदार, अशोक दास गुप्ता, विजय राम, सुनीति सेठ, रेखा भदानी, रीता लोहानी सुरेश प्रसाद, किशोर मोदी ,दिलीप शर्मा, प्रदीप चंद्रवंशी, पीयूष सहल आदि के नाम शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें