Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वंचितों को मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 01 Aug 2020 05:02 PM (IST)

    पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ अब वंचित किसानों को मिलेगा।

    Hero Image
    वंचितों को मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ

    संवाद सयहोगी, कोडरमा : पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ अब वंचित किसानों को मिलेगा। एक बार फिर इसकी तैयारी शुरू की गई है। इसके व्यापक प्रचार-प्रसार भी शुरू कर दिये गए। कोडरमा जिले में 65 हजार किसानों को चिह्नित किया गया था, लेकिन लाभ सभी किसानों को नहीं मिल पाया। अब नए सिरे से फिर योजना से वंचित किसानों को जोड़ने की तैयारी की जा रही है। उपायुक्त रमेश घोलप ने इसके लिए सभी प्रखंडों को सक्रियता पूर्वक कदम उठाने का निर्देश दिया है। किसानों को भी जागरूक होकर आवेदन करने को कहा गया है। इसे लेकर कोडरमा प्रखंड सभागार में अंचल अधिकारी अशोक राम की अध्यक्षता में बैठक कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ किसानों तक पहुंचाने को कहा गया। सीओ ने योग्य लाभुकों को चिह्नित कर योजना से जोड़ने को कहा। उन्होंने हल्का कर्मचारी को कहा कि इस योजना से प्राप्त किसानों के डाटा में किसी प्रकार की त्रुटि है, तो उसका शुद्धिकरण करते हुए किसानों को योजना का लाभ दें। बैठक में मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यों की पंचायतवार समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी लंबित आवास निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत लंबित शौचालय निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करवाने को कहा गया। इस मौके पर पंचायत सेवक, जन सेवक, राजस्व उपनिरीक्षक, प्रखंड कर्मी व अन्य मौजूद थे। दूसरी ओर डोमचांच प्रखंड कार्यालय हॉल में जिला पंचायती राज पदाधिकारी पारस कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने प्रखंड अंतर्गत मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा किए। उन्होंने मनरेगा के कार्यों में प्रत्येक पंचायत स्तर पर 100 मजदूरों को रोजगार देने के लिए लक्ष्य निर्धारण करने का निर्देश दिया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार एवं प्रखंड कर्मी मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें