Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Koderma News: कोडरमा में आयरन बायलर में धमाका, ग्रिजली स्कूल विद्यालय के 5 कर्मचारी घायल

    By Ajeet Kumar Edited By: Kanchan Singh
    Updated: Tue, 16 Dec 2025 04:37 PM (IST)

    कोडरमा में एक आयरन बॉयलर में धमाका होने से ग्रिजली विद्यालय के पांच कर्मचारी घायल हो गए। यह घटना कोडरमा में हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घायल ...और पढ़ें

    Hero Image

     कोडरमा जिले के ग्रीजली विद्यालय स्थित लॉन्ड्री में कपड़ा प्रेस करने के दौरान स्टीम बॉयलर अचानक फट गया जिसमें 5 कर्मी घायल हो गए।


    संवाद सहयोगी,कोडरमा। कोडरमा जिले के तिलैया डैम ओपी क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्रीजली विद्यालय में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। विद्यालय परिसर स्थित लॉन्ड्री में कपड़ा प्रेस करने के दौरान स्टीम बॉयलर अचानक फट गया।

    तेज धमाके के साथ हुए इस हादसे में वहां काम कर रहे पांच कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

    धमाके से झुलसे कर्मी

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बॉयलर फटते ही उसमें भरा खौलता पानी और भाप चारों ओर फैल गई। इसकी चपेट में आकर लॉन्ड्री में काम कर रहे कर्मी बुरी तरह झुलस गए।

    कुछ कर्मी धमाके के झटके से दूर जा गिरे। घायलों की चीख-पुकार सुनकर अन्य कर्मचारी और विद्यालय स्टाफ मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया।

    यूनिफॉर्म की धुलाई-प्रेस का चल रहा था काम

    घायल गुड्डू कुमार रजक ने बताया कि वे सभी विद्यालय के आवासीय बच्चों और शिक्षकों की यूनिफॉर्म की धुलाई व प्रेस का काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक बॉयलर ब्लास्ट हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में लॉन्ड्री इंचार्ज राजेश सिंह, प्रमोद रजक, गौतम रजक, राजेश प्रसाद और गुड्डू रजक घायल हुए हैं।

    kdr blast 1

    निजी अस्पताल में भर्ती, दो की हालत गंभीर

    घटना के बाद सभी घायलों को विद्यालय के निजी वाहन से झुमरीतिलैया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार, दो कर्मियों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है। डॉक्टरों की टीम घायलों की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है।

    लापरवाही का आरोप

    घायल गुड्डू रजक ने विद्यालय प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बॉयलर काफी दिनों से खराब था और इसकी शिकायत कई बार की गई थी।

    इसके बावजूद नया बॉयलर लगाने के बजाय पुराने बॉयलर की मरम्मत कर उससे काम कराया जा रहा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

    घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल है। लोगों ने हादसे की जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

    प्रबंधन ने की घटना की पुष्टि

    विद्यालय के संचालक अविनाश सेठ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बॉयलर ब्लास्ट में पांच लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि दो घायलों की स्थिति नाजुक है, जबकि अन्य का इलाज चल रहा है। प्रबंधन की ओर से घायलों के इलाज की व्यवस्था की जा रही है।