Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों के समग्र विकास के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 17 Aug 2022 07:54 PM (IST)

    बच्चों के समग्र विकास के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन ...और पढ़ें

    Hero Image
    बच्चों के समग्र विकास के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

    बच्चों के समग्र विकास के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

    संवाद सहयोगी, कोडरमा: उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिलैया बस्ती में आदर्श फाउंडेशन के द्वारा प्रतिभा खोज अभियान के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आठवीं और सातवीं के विद्यार्थियों से सामान्य ज्ञान से संबंधित कुल बीस प्रश्न पूछे गए, जिसमें बेहतर करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान वंश राज ने प्रथम, रचना कुमारी द्वितीय, रिया कुमारी ने तृतीय मोहित कुमार ने चतुर्थ एवं विकास कुमार ने पंचम स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान कर बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हर माह होना चाहिए,इससे बच्चों में आत्मविश्वास के साथ-साथ तार्किक ज्ञान का भी विकास होगा। आदर्श फाउंडेशन द्वारा आज जो प्रतियोगिता कराई गई, उससे बच्चे काफी खुश हैं। विद्यालय के सचिव दिलीप कुमार ने बताया की इस तरह के क्विज प्रतियोगिता का आयोजन आगे भी हो इसके लिए हर जरूरी प्रयास किये जाएंगे। प्रतिभा खोज अभियान को सफल बनाने में उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिलैया बस्ती के बच्चे, सहयोगी शिक्षक पंकज कुमार सिंह, उषा देवी, संयोजिका सरिता देवी, अंजू देवी, किरण देवी,बेबी देवी, आदर्श फाउंडेशन के विनोद कुमार साव, उमाशंकर कुमार, राजू कुमार एवं सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें