Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kodarma: सरोवर के बीचोंबीच विराजेंगे राधा-कृष्ण, निकाली गई भव्य कलश यात्रा, शु्क्रवार को होगी प्राण प्रतिष्ठा

    By Gajendra Bihari SinhaEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Tue, 07 Feb 2023 09:35 PM (IST)

    झुमरी चाराडीह तालाब में पानी के बीचोबीच श्री राधा कृष्ण जल मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई। इस मंदिर की आधारशिला एकीकृत बिहार के खनन राज्य मंत्री और कोडरमा विधायक दिवंगत रमेश यादव ने 1997 रखी थी।

    Hero Image
    सरोवर में विराजेंगे राधा-कृष्ण, निकली भव्य कलश यात्रा

    कोडरमा, संवाददाता: झुमरी चाराडीह तालाब में पानी के बीचोबीच श्री राधा कृष्ण जल मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के साथ छह दिवसीय महायज्ञ की शुरूआत हो गई।

    केंद्रीय राज्यमंत्री पूजा में हुई शामिल 

    गिरिडीह के आचार्य दशरथ पाण्डेय ने इस मौके पर पूजा अर्चना कराई। इसमें यजमान के रूप में महेंद्र यादव, विजय राय सहित 11 लोगों के अलावा केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक डा. नीरा यादव, बरकट्ठा विधायक अमित यादव, हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल, पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो शामिल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महामंडलेश्वर कर रहे थे यात्रा का नेतृत्व

    कलश यात्रा में 3100 महिलाओं और युवतियों ने पीले वस्त्र धारण कर माथे पर कलश लेकर उसमें जल भरकर पहुंची। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मंदिर के समीप बने यज्ञ शाला की परिक्रमा की। महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज कलशयात्रा का नेतृत्व कर रहे थे।

    शुक्रवार को होगा मंदिर का उद्घाटन

    महायज्ञ के दूसरे दिन बुधवार को मंडप प्रवेश व वेदियों का पूजन और हवन, गुरूवार को नगर भ्रमण, शुक्रवार को प्राण प्रतिष्ठा व मंदिर का उद्घाटन, शनिवार को सामूहिक हवन और रविवार को महा भंडारा का आयोजन किया जाएगा।

    विधायक रमेश यादव ने 1997 में रखी थी आधारशिला

    एकीकृत बिहार के खनन राज्य मंत्री और कोडरमा विधायक दिवंगत रमेश यादव ने 1997 इस मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखी थी। हालांकि अगले साल ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद मंदिर निर्माण का सपना उनकी पत्नी और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने साकार किया।

    दर्शकों को भी लुभाएगा राधा-कृष्ण मंदिर

    कई बार मंदिर निर्माण का कार्य बाधित भी हुआ, जिसके कारण इसके निर्माण में देरी हुई। राधा कृष्ण का यह मंदिर एनएच 31 से सटा हुआ है और बीच तालाब में इसका निर्माण किया गया है, जो यहां से आने वाले को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करेगा। मंदिर का निर्माण पूरा होते ही यह सेल्फी प्वाइंट भी बन गया है।