Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: राजधानी एक्सप्रेस में जुड़ने लगे अतिरिक्त कोच, यात्रियों को मिलेगी राहत

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 11:37 AM (IST)

    गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने धनबाद-गोमो-कोडरमा-गया मार्ग पर वीवीआईपी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। धनबाद से जम्मू चंडीगढ़ और कोयंबटूर के लिए स्पेशल ट्रेनें भी शुरू की गई हैं। राजधानी एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगने से यात्रियों को वेटिंग लिस्ट से राहत मिलेगी। रेलवे के इस कदम से यात्रियों में खुशी की लहर है।

    Hero Image
    राजधानी एक्सप्रेस में जुड़ने लगे अतिरिक्त कोच। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा)। गर्मी की छुट्टियों में लंबी वेटिंग लिस्ट का सामना कर रहे यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए धनबाद-गोमो-कोडरमा-गया मार्ग पर चलने वाली वीवीआईपी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने की शुरुआत कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा धनबाद से जम्मू, चंडीगढ़ और कोयंबटूर के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी प्रारंभ कर दिया गया है।  राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में रविवार को सेकंड एसी का अतिरिक्त डिब्बा जोड़ा गया, जिससे यात्रियों को प्रतीक्षा सूची से बाहर आने का मौका मिला।

    सोमवार से भी यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी। यह कदम विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए राहत बनकर आया है जो महीनों पहले टिकट बुक कराने के बावजूद वेटिंग में थे।

    रेलवे द्वारा भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में भी एक अतिरिक्त सेकंड एसी कोच लगाया जा रहा है।

    राजधानी में जुड़े रहेंगे अतिरिक्त कोच

    • 22811 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस – 1 से 29 जून तक
    • 22812 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस – 2 से 30 जून तक
    • 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस – 2 से 30 जून तक
    • 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस – 3 जून से 1 जुलाई तक
    • 20817 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस – 7 से 28 जून तक
    • 20818 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस – 8 से 29 जून तक

    धनबाद से गुजरने वाली ट्रेनों में भी मिलेगी अतिरिक्त सुविधा 

    तेजस राजधानी समेत कई महत्वपूर्ण राजधानी ट्रेनों में कोच जोड़े जाने से धनबाद, गोमो, कोडरमा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर चढ़ने-उतरने वाले यात्रियों को विशेष लाभ होगा। रेलवे की इस पहल से हावड़ा, नई दिल्ली व भुवनेश्वर की यात्रा करने वालों को सीधा लाभ मिलेगा।

    रेलवे के इस फैसले से छात्रों, नौकरीपेशा और पर्यटकों के बीच खुशी की लहर है। लंबे इंतजार के बाद अब यात्रियों को गर्मी की छुट्टी में टिकट की टेंशन से राहत मिलने लगी है।