Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध खनन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, आईजी ने एसपी को दिए सख्त निर्देश

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 03:33 PM (IST)

    बोकारो प्रक्षेत्र के आईजी क्रांति कुमार गड़देशी ने कोडरमा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने लंबित मामलों आपराधिक गिरोहों और पॉक्सो एक्ट से जुड़े मामलों की समीक्षा की। आईजी ने अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए और पुलिस बल में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को कहा। एसपी अनुदीप सिंह ने निरीक्षण की जानकारी दी।

    Hero Image
    अवैध खनन के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, कोडरमा। बोकारो प्रक्षेत्र के आईजी क्रांति कुमार गड़देशी ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण करते हुए एसपी समेत अन्य अधिकारियों के साथ अपराध को लेकर समीक्षा बैठक भी की।

    लंबित कांडों के अलावा पुलिस बल के रिक्त पड़े पदों पर बहाली को लेकर अधिकारियों को उन्होंने दिशा निर्देश भी दिए। आईजी गड़देशी ने जिले में संचालित आपराधिक गिरोह और पॉक्सो से जुड़े मामलों की भी समीक्षा की।

    इसके अलावा आईजी ने सड़क सुरक्षा, पुलिस आदेश की समीक्षा, साइबर क्राइम, पुलिसकर्मियों के अनुशासनहीनता के मामले, 3 साल से अधिक एक ही थाने में जमे पुलिसकर्मियों की जानकारी ली।

    बाद में पत्रकारों से बात करते हुए आईजी क्रांति कुमार गड़देशी ने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई का पुलिस को सख्त निर्देश दिया गया है। खनन माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।

    उन्होंने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एसपी समेत पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। इधर, आईजी के निरीक्षण को लेकर जानकारी देते हुए एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि जिले में लंबित कांडों के अनुसंधान और एससीएसटी मामलों की भी आईजी ने समीक्षा की, इसके अलावे पुलिस में खाली पड़े रिक्त पड़े पदों पर बहाली की प्रक्रिया अपनाने का भी निर्देश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी ने बताया कि जिले की भौगोलिक स्थिति से लेकर पिकेट और जैप के जवानों की प्रतिनियुक्ति को लेकर भी आईजी ने समीक्षा की और निर्देशित किया।

    जनशिकायतों का समाधान, थाना की कार्यप्रणाली पर चर्चा, विभागीय कार्रवाई की समीक्षा, साप्ताहिक परेड, अभिलेखों के रखरखाव को लेकर भी आईजी ने निर्देश दिए है, जिसपर कार्य किए जा रहे है।

    बैठक के दौरान एसडीपीओ अनिल कुमार, डीएसपी मुख्यालय रतिभान सिंह और डीएसपी प्रशिक्षु दिवाकर कुमार मौजूद थे। आईजी बोकारो सोमवार शाम कोडरमा पहुंचे थे, जहां परिसदन में उन्हे जिला बल के जवानों के द्वारा गार्ड ऑफ आनर दिया गया।

    comedy show banner