Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4 ट्रेनें जुलाई से आगरा फोर्ट की जगह ईदगाह जंक्शन पर रुकेंगी, रेलवे ने जारी किया नया टाइम टेबल

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 04:27 PM (IST)

    धनबाद कोडरमा और गया से होकर जाने वाली चार जोड़ी ट्रेनें अब आगरा फोर्ट स्टेशन पर नहीं रुकेंगी बल्कि ईदगाह जंक्शन पर रुकेंगी। ईस्टर्न रेलवे ने ट्रेनों का नया टाइम टेबल जारी कर दिया है जिसके अनुसार हावड़ा-जोधपुर हावड़ा-बीकानेर और अन्य ट्रेनों का समय बदल दिया गया है। यह बदलाव जुलाई और अगस्त महीने से लागू होगा।

    Hero Image
    चार ट्रेनें जुलाई से आगरा फोर्ट की जगह ईदगाह जंक्शन पर रुकेंगी

    संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा)। धनबाद, कोडरमा, गया जंक्शन से होकर चलने वाली चार जोड़ी ट्रेनें जुलाई महीने के अंत से आगरा फोर्ट स्टेशन पर नहीं रुकेंगी। इन ट्रेनों का ठहराव आगरा फोर्ट की जगह ईदगाह जंक्शन पर कर दिया गया है। ईस्टर्न रेलवे ने चार ट्रेनों की ईदगाह रेजंक्शन स्टेशन पर समय-सारिणी जारी कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए टाइम टेबल के अनुसार, 30 जुलाई से चलने वाली 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस शाम 7.30 बजे और वापसी में 31 जुलाई से चलने वाली 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस सुबह 8.25 बजे ईदगाह पहुंचेगी।

    इसी तरह 22307 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस 31 जुलाई से शाम 7.30 बजे और 30 जुलाई से चलने वाली 22308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस सुबह 08.25 बजे, 12942 आसनसोल-भावनगर पारसनाथ एक्सप्रेस 31 जुलाई से दोपहर 12.40 बजे और 12941 भावनगर-आसनसोल पारसनाथ एक्सप्रेस पांच अगस्त से दोपहर 2.50 बजे ईदगाह जंक्शन पर रुकेगी।

    12938 हावड़ा-गांधीधाम गरवा एक्सप्रेस 4 अगस्त से शाम 6.10 बजे और 12937 गांधीधाम-हावड़ा गरवा एक्सप्रेस 2 अगस्त से दोपहर 2.50 बजे ईदगाह जंक्शन पहुंचेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner