Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विसर्जन जुलूस के दौरान दो पक्षों में मारपीट, एक दर्जन घायल

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 06 Feb 2022 07:43 PM (IST)

    मरकच्चो उत्तरी पंचायत के ग्राम कर्बलानगर में मूर्ति विसर्जन को ल ...और पढ़ें

    Hero Image
    विसर्जन जुलूस के दौरान दो पक्षों में मारपीट, एक दर्जन घायल

    संवाद सूत्र, मरकच्चो (कोडरमा): मरकच्चो उत्तरी पंचायत के ग्राम कर्बलानगर में मूर्ति विसर्जन को लेकर जुलूस के दौरान दो पक्षों में मारपीट हुई।

    इसमें लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर एसपी कुमार गौरव पहुंचे व मामले को शांत कराया। झड़प में एक पक्ष के पांच लोगों के घायल होने की बात बताई गई है। वहीं दूसरे पक्ष का एक बच्चा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना रविवार करीब साढ़े पांच बजे शाम की है। पुनर्वास में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जन के लिए गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया था। इसी दौरान पशु जंगल से चर कर घर आ रहे थे। तेज संगीत से पशु इधर-उधर भागने लगे। इसको लेकर पशुपालकों ने जेनरेटर बंद करने को कहा। इस पर दोनों पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हुई। जानकारी मिलने पर बीडीओ पप्पू रजक, सीओ रामसुमन प्रसाद, थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा अन्य पदाधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। घायल सत्यम कुमार, मीठी कुमारी, दीपक कुमार वर्मा, गोपाल प्रसाद वर्मा, बबिता देवी, मो. जसीम अंसारी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।