Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब मैट्रिक व इंटर के बच्चों की नैया पार लगायेगा प्रोजेक्ट रेल

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 17 Dec 2021 07:16 PM (IST)

    संवाद सहयोगी कोडरमा उपायुक्त आदित्य रंजन के दिशा निर्देश पर आगामी मैट्रिक एवं इंटरमीडि

    Hero Image
    अब मैट्रिक व इंटर के बच्चों की नैया पार लगायेगा प्रोजेक्ट रेल

    संवाद सहयोगी, कोडरमा: उपायुक्त आदित्य रंजन के दिशा निर्देश पर आगामी मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा हर शनिवार को सभी सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों का टेस्ट लिया जाएगा। 18 दिसंबर से इसकी शुरुआत कुछ विद्यालयों में की जा रही है। इससे विद्यालय के सभी शिक्षकों व बच्चों को टेस्ट का पैटर्न समझने में आसानी होगी व अन्य विद्यालयों में भी इसकी शुरुआत आसानी से किया जा सकेगा। उपायुक्त द्वारा इस कार्यक्रम को प्रोजेक्ट रेल (रेगुलर असेस्मेंट फार इंप्रुव्ड लर्निंग) नाम दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर सप्ताह के अंत में टेस्ट लेने के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि टेस्ट होने से पहले सभी विद्यालयों में एक यूनिफॉर्म सिलेबस चलेगा और समय रहते सिलेबस को पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही कोरोना की वजह से बच्चों का लर्निंग आउटकम का पता नहीं चल पा रहा था, वह भी नियमित रूप से टेस्ट होने पर बेहतर बन पाएगा। साथ ही बच्चे टेस्ट होने के कारण रिवीजन भी चालू कर देंगे। इससे बच्चों का एग्जाम के प्रति डर भी कम होगा और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी सह पीएमयू अध्यक्ष ने इस कार्यक्रम को काफी सराहनीय पहल बताया और कहा कि हर हफ्ते टेस्ट होने से विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति में काफी बढ़ोतरी होगी और शिक्षक भी अपने विषय को समय रहते पूर्ण और सही ढंग से बच्चों को पढ़ाएंगे। वहीं विद्यालयों में टेस्ट की पूरी जिम्मेदारी पीएमयू सदस्य विशाल कुमार, आरती सिन्हा, धनपाल व आशिता आराध्या को दी गई है। वहीं परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश सिन्हा ने इसे जिला प्रशासन की एक अच्छी पहल बताया और कहा कि सभी शिक्षक इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बढ़ चढ़ कर योगदान देंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner