भगवान हमारे अंदर, उसे खोजने की जरूरत : सुखदेव
अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन झारखंड प्रदेश संगठन के तत्वाधान में बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सर्वोदय जमा दो उच्च विद्यालय के स्टेडियम मे 643वीं जगतगुरु रविदास जी महाराज जन्म महोत्सव सह प्रांतीय रविदासिया परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
मरकच्चो (कोडरमा) : अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन झारखंड प्रदेश संगठन के तत्वाधान में बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सर्वोदय जमा दो उच्च विद्यालय के स्टेडियम में 643वीं जगतगुरु रविदास जी महाराज जन्म महोत्सव सह प्रांतीय रविदासिया परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत सुखदेव वाघमारे जी महाराज तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे अंतरराष्ट्रीय प्रवाचक राणा साहब (फ्रांस) व केशव धंडा साहब (आस्ट्रिया) उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव वाघमारे जी महाराज ने कहा कि संत गुरु जी महाराज हमारे कूलदेवता हैं और हम उनके वंशज हैं। इसलिए हमें उनकी अमृतवाणी को आत्मसात करना चाहिए तभी हमारा भला हो सकता है। उन्होंने कहा कि भगवान हमारे अंदर है हमें उसे खोजने की आवश्यकता है और यह तब संभव है जब हमारा मन स्वच्छ होगा। हम सालों से धर्म के गुलाम हैं । जिस धर्म को हम हजारों साल से पूजते आ रहे हैं, उस धर्म ने हमें कभी सम्मान नहीं दिया। इसलिए हमें अन्य तीर्थ स्थलों पर ना जाकर खुद के लिए ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए तथा संत गुरु जी महाराज के बताए रास्ते पर चलना चाहिए । फ्रांस से आए अंतरराष्ट्रीय प्रवाचक राणा साहब ने कहा की हम अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे तभी हमारा समाज आगे बढ़ेगा। एक रोटी खाएं पर बच्चों को शिक्षित जरूर करें सतगुरु जी महाराज ने भी अपनी वाणी मे ऐसा कहा है। उन्होंने कहा कि आदमी को हमेशा संघर्षशील रहना चाहिए जो संघर्ष नहीं करता है वो जीवन में कभी कामयाब नहीं होता है। आस्ट्रिया से आए प्रवाचक केशव धंडा ने कहा की हम लोग संगठित होंगे, तभी समाज को आगे ले जा पाएंगे । कार्यक्रम को रेणु किशोर (रांची) जे.के.दास व डॉ.आरिक दास(बिहार) नरेंद्र चौहान व रामजीवन राम(प.बंगाल)कमल दास , अशोक भारती , अनिल कुमार , सुरेंद्र रविदासिया आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया अशोक दास तथा संचालन अनिल कुमार रविदासिया ने किया । पर मुखिया मनिन्द्र राम, राजू रविदास, विजय दास, नारायण कुमार, बलदेव दास, मनोज दा, रामदेव दास, गणपत दास, दिलीप दास, दिनेश दास, मुकेश दास, सरयू दास, वचनदेव दास, बनवारी दास, मुन्ना कुमार गौतम, रामचन्द्र दास, कैलाश दास, भूणेस्वर दास, जितेंद्र दास, संजय दास, राजेश दास आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।