Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6000 करोड़ की ठगी मामले में मैक्सीजोन टच के निदेशक गिरफ्तार, ट्रेन के अंदर से खींचकर लाई पुलिस

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 06:06 PM (IST)

    जमशेदपुर पुलिस ने करोड़ों की ठगी के मामले में मैक्सीजोन टच प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक चंद्रभूषण सिंह और उनकी पत्नी प्रियंका सिंह को कोडरमा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। दोनों बिहार के वैशाली जिले के निवासी हैं। कंपनी पर निवेशकों से 6000 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने का आरोप है। पुलिस को सूचना मिली थी कि वे नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे हैं।

    Hero Image
    ठगी मामले में मैक्सीजोन टच के निदेशक गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। करोड़ों के ठगी के मामले में मैक्सीजोन टच प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक चंद्रभूषण सिंह और उसकी पत्नी प्रियंका सिंह को साकची थाना की पुलिस ने कोडरमा रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस से गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों आरोपित बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले है। पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों ट्रेन के कोच संख्या एच -एक में सफर कर रहे हैं। इसके बाद साकची थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम सड़क मार्ग से कोडरमा स्टेशन पर पहुंची।

    इस बीच ट्रेन कोडरमा से खुल गई। हालांकि पुलिस टीम भी उस ट्रेन पर सवार हो गई। आरोपित दंपति को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आनंद कुमार मिश्रा की कार कोड़रमा स्टेशन के पास ही छूट गई।

    कोड़रमा से आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद प्रभारी ने रेल थाना की पुलिस से संपर्क किया। जानकारी दी कि आरोपितों को लेकर गोमो स्टेशन पर उतरना है इसके बाद गोमा रेल थाना प्रभारी शाहजहां खां दल-बल के साथ स्टेशन पर पहुंचे।

    आरोपितों समेत पुलिस टीम को स्टेशन पर उतार लिया। वहां कुछ समय रुकने के बाद साकची थाना प्रभारी आरोपितों को कार से लेकर जमशेदपुर के लिए रवाना हो गए। दंपति समेत कई के विरुद्ध साकची थाना में 22 अप्रैल 2022 को करोड़ो की ठगी करने की प्राथमिकी दर्ज है।

    छह हजार करोड़ से अधिक ठगी का हैं मामला

    मैक्सीजोन टच प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा किए गए धोखाधड़ी के खिलाफ स्थानीय शहरवासियों ने एक टीम का गठन किया था। जिसके द्वारा कंपनी के दोनों निदेशकों द्वारा ठगी कर करोड़ों रुपये लेकर भाग जाने का मामला दर्ज कराया था।

    आरोप है कि शहर के 10 हजार निवेशकों का 150 करोड़ रुपये की ठगी की है जबकि रांची, हैदराबाद, छत्तीसगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न शहरों के निवेशकों को मिलाया जाए ताे ठगी की राशि 6000 करोड़ रुपये से भी अधिक है।

    गाजियाबाद कीमैक्सीजोन टच प्राइवेट लिमिटेड में निवेश करने वाले शहर के उन 10 हजार लोगों के लिए, जिन्होंने 15 प्रतिशत बेहतर रिटर्न की लालच में निवेश किया।

    मात्र जमशेदपुर शहर से ही लगभग 150 करोड़ रुपये डूबे। जबकि देश भर में लगभग एक लाख से अधिक निवेशकों के 6000 करोड़ से अधिक राशि डूब गई।

    क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर ठगी 

    मैक्सीजन कंपनी बताती थी कि वो शेयर मार्केट से लेकर क्रिप्टो करेंसी में निवेश करती है और मुनाफा कमाकर निवेशकों में बांटती है।

    डिजिटल इंडिया व पेपरलेस का हवाला देकर निवेशकों को कंपनी ने किसी तरह के सर्टिफिकेट के बजाए इनवाइस भेजे। कंपनी के वेबसाइट के अनुसार चंद्रभूषण सिंह एमडी और उनकी पत्नी प्रियंका सिंह निदेशक के पद पर हैं, जो निवेशकों से मिलने कई बार शहर आ चुके हैं।

    चार अक्टूबर 2021 को बिष्टुपुर स्थित माइकल जान सभागार में इनके कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता चंकी पांडे के साथ चंद्रभूषण भी आए थे।

    चंद्रभूषण अंतिम बार 14 फरवरी को 2022 को शहर आकर निवेशकों से मिले थे। ठगी के शिकार निवेशकों ने जमशेदपुर के एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन से मिलकर चंद्रभूषण सिंह का पासपोर्ट रद करने की मांग की थी, ताकि वह विदेश नहीं भाग सके।

    जनवरी से नहीं मिल रहा है पैसा

    बेहतर रिटर्न की लालच में उदय चंद्रवंशी ने अपना म्युचुअल फंड तोड़कर कंपनी में कुल 29 लाख रुपये निवेश किए। 35 कस्टमर बनाए। शुरू में कंपनी से नियमित रिटर्न मिलता रहा, लेकिन जनवरी से केवाईसी अपडेट के नाम पर पैसे आने बंद हो गए।

    कई बार एमडी से कंपनी का बिजनेस प्लान, जीएसटी डिडक्शन रिकार्ड व बिजनेस माड्यूल बताने की अपील लोग करते रहे, लेकिन एमडी हर बार नए-नए बहाने बनाकर टालते जा रहे थे।