Indian Railway : एक्सप्रेस ट्रेनों में नोरूम से यात्रियों को जल्द मिलेगी राहत
IRCT रेलवे बोर्ड ने जनरल कोटे के टिकटों पर वेटिंग जारी करने की बाध्यता समाप्त कर दी है। इससे ट्रेनों में अब नो रूम की समस्या में कमी आएगी। जनरल कोटे के 60 प्रतिशत वेटिंग टिकट जारी होंगे। जब से नया नियम लागू हुआ है धनबाद से खुलने वाली गंगा सतलज और एलेप्पी एक्सप्रेस में वेटिंग टिकट लेने में यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी।

जागरण टीम, झुमरीतिलैया (कोडरमा)/ रांची। Indian Railway ट्रेनों में अब नो रूम की समस्या में कमी आएगी। रेलवे बोर्ड ने जनरल कोटे के टिकटों पर वेटिंग जारी करने की बाध्यता को समाप्त कर दिया है। जनरल कोटे के 60 प्रतिशत वेटिंग टिकट जारी होंगे। वहीं रास्ते में पड़ने वाले स्टेशनों के लिए ट्रेनों में 25 प्रतिशत की बजाय जनरल कोटे के 30 प्रतिशत के बराबर वेटिंग टिकट जारी किए जाएंगे। तत्काल कोटे के टिकट में भी यही नियम लागू होगा।
रेलवे बोर्ड ने क्रिस को आदेश दिया है कि जल्द जोनलवार नए आदेश को लागू किया जाए। 16 जून से रेलवे बोर्ड ने सभी ट्रेनों में वेटिंग जारी करने के दायरे पर अंकुश लगाते हुए इसे जनरल कोटे के 25 प्रतिशत तक सीमित कर दिया था। जब से नया नियम लागू हुआ है, तब से धनबाद से खुलने वाली गंगा सतलज और एलेप्पी एक्सप्रेस में वेटिंग टिकट लेने में यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी।
IRCT दीक्षाभूमि एक्सप्रेस में भी कई दिनों तक नो रूम की स्थिति बन रही थी। ज्यादातर यात्री जिस ट्रेन या गंतव्य का टिकट लेने पहुंचते थे, उनमें नो रूम का बोर्ड लगा मिल रहा था। करीब 60 से 70 प्रतिशत यात्रियों को बिना टिकट आरक्षण कार्यालय से बेरंग लौटना पड़ा। स्टेशनों पर जनरल कोटा के आधार पर 25 प्रतिशत वेटिंग टिकट जारी करने के नियम से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। नए नियम के कारण यात्रियों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रही है।
प्रत्येक रविवार व सोमवार को कुल 4 ट्रिप चलेगी स्पेशल ट्रेन
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दुर्ग और पटना के बीच सप्ताह में एक बार विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन रांची मार्ग से होकर गुजरेगी। ट्रेन संख्या 08795/08796 दुर्ग–पटना–दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 6 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक चार फेरों में किया जाएगा।
ट्रेन संख्या 08795 (दुर्ग–पटना) प्रत्येक रविवार को 6 जुलाई से 27 जुलाई तक दुर्ग से रवाना होगी। ट्रेन दुर्ग से दोपहर 1:15 बजे रवाना होकर राउरकेला (22:15/22:25 बजे), हटिया (01:15/01:20 बजे), रांची (01:35/01:45 बजे), मुरी (02:48/02:50 बजे), बोकारो स्टील सिटी (04:00/04:05 बजे) होते हुए अगले दिन दोपहर 3:30 बजे पटना पहुंचेगी।
वहीं वापसी में ट्रेन संख्या 08796 (पटना–दुर्ग) प्रत्येक सोमवार को 7 जुलाई से 28 जुलाई तक पटना से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन पटना से शाम 5:15 बजे रवाना होकर बोकारो स्टील सिटी (04:55/05:00 बजे), मुरी (06:30/06:32 बजे), रांची (08:10/08:15 बजे), हटिया (08:35/08:40 बजे), राउरकेला (12:40/12:50 बजे) होते हुए रात 10:35 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
इस साप्ताहिक विशेष ट्रेन में कुल 21 कोच लगाए जाएंगे। इनमें दो एसएलआरडी कोच, चार सामान्य श्रेणी के कोच, 13 स्लीपर कोच तथा दो वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच शामिल रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।