Kodarma News: सदर अस्पताल में 24 घंटे मिलेगी ये सुविधाएं, प्लान तैयार करने के निर्देश
कोडरमा के उपायुक्त ऋतुराज ने सदर अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने भू-तल का विस्तृत प्लान अल्ट्रासाउंड सेंटर की शुरुआत और कैफेटेरिया निर्माण के निर्देश दिए। कुपोषण उपचार केंद्र को दुरुस्त करने शौचालयों की सफाई सुनिश्चित करने और पैथोलॉजी-फार्मेसी को 24 घंटे संचालित करने के आदेश दिए गए।

संवाद सहयोगी, कोडरमा। उपायुक्त ऋतुराज ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अस्पताल व्यवस्था को और बेहतर एवं सुचारू बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने भू-तल स्थित सभी कमरों का विस्तृत प्लान तैयार करने का निर्देश दिया।
हेल्थ मैप डायग्नोस्टिक सेंटर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने विगत छह माह में पालीवार मरीजों को दी गई सेवाओं की प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा। सदर अस्पताल का अपना अल्ट्रासाउंड सेंटर सितंबर माह में ही शुरू करने को कहा गया।
फार्मेसी एवं लैब के बीच स्थित प्रतीक्षा क्षेत्र में एक कैफेटेरिया का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया। अस्पताल परिसर में कंट्रोल रूम का नंबर प्रदर्शित करने, इमरजेंसी वार्ड प्रवेश द्वार पर पोर्टिको एवं परिजनों के बैठने हेतु शेड का निर्माण कराने तथा अस्पताल के पीछे के क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम और बाउंड्री निर्माण कराने के निर्देश दिया।
कुपोषण उपचार केन्द्र के जर्जर भवन को दुरूस्त करने और नए कुपोषण उपचार केन्द्र भवन निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया। शौचालयों को स्वच्छ रखने की जवाबदेही अस्पताल प्रबंधक को दी गई और प्रतिदिन साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने पैथोलॉजी एवं फार्मेसी को 24 घंटे संचालित करने का निर्देश दिया और इसे एक सप्ताह के अंदर लागू करने को कहा। इसके अतिरिक्त अस्पताल में मरीजों के लिए प्री-फैब्रिकेटेड वार्ड का निर्माण कराने का निर्देश भी दिया गया।
निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, उपाधीक्षक डॉ. रंजीत, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार, डीपीएम महेश कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।