Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway: डबलिंग कार्य से बदला ट्रेनों का रूट, कई स्टेशनों पर अस्थायी ठहराव

    By Arvind Choudhary Edited By: Kanchan Singh
    Updated: Sat, 20 Dec 2025 11:10 PM (IST)

    कोडरमा में डबलिंग कार्य के चलते भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है, जिससे कई स्टेशनों पर अस्थायी ठहराव हो रहा है। यात्रियों को इस बदलाव ...और पढ़ें

    Hero Image

    बीकानेर मंडल में चल रहे डबलिंग कार्य के मद्देनजर कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों को अस्थायी रूप से मार्ग परिवर्तित कर चलाने का निर्णय लिया गया है।

    संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा)।  उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल में चल रहे डबलिंग कार्य के मद्देनजर कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों को अस्थायी रूप से मार्ग परिवर्तित कर चलाने का निर्णय लिया गया है।

    रेलवे प्रशासन के अनुसार यात्रियों की सुविधा एवं संरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था लागू की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सियालदह–बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12259) 21 एवं 22 जनवरी 2026 को रेवाड़ी–जयपुर–मेड़ता रोड मार्ग से संचालित होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान ट्रेन का अलवर, जयपुर एवं डेगाना स्टेशनों पर अस्थायी ठहराव रहेगा। वहीं बीकानेर–सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12260) 22 एवं 23 जनवरी 2026 को बीकानेर–मेड़ता रोड मार्ग से चलेगी तथा डेगाना, जयपुर एवं अलवर में अस्थायी ठहराव दिया जाएगा।

    इसके अतिरिक्त बीकानेर–हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12372) 8, 15 एवं 22 जनवरी 2026 को बीकानेर–मेड़ता रोड मार्ग से संचालित की जाएगी। इस ट्रेन का नोखा, नागौर एवं मेड़ता रोड स्टेशनों पर अस्थायी ठहराव रहेगा।

    वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक धनबाद एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि रेल यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पूर्व अपनी ट्रेन की अद्यतन स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से  बचा जा सके। यह जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक धनबाद एवं वरीय जनसंपर्क
    अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने दी।