Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: चिचाकी स्टेशन पर हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस का ठहराव शुरू, आने-जाने का समय निर्धारित

    कोडरमा जिले के चिचाकी स्टेशन पर हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित ठहराव शुरू हो गया है। विधायक नागेंद्र महतो और सांसद अन्नपूर्णा देवी के प्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह फैसला स्थानीय जनता की मांग पर लिया गया है जिससे यात्रियों को अब काफी सुविधा मिलेगी। ट्रेन के आगमन और प्रस्थान का समय भी निर्धारित कर दिया गया है।

    By Jagran NewsEdited By: Ashish Mishra Updated: Sat, 05 Jul 2025 05:54 PM (IST)
    Hero Image
    चिचाकी स्टेशन पर हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस का ठहराव शुरू। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, झुमरी तिलैया (कोडरमा)। चिचाकी स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस के नियमित ठहराव की मांग आखिरकार पूरी हो गई।

    शुक्रवार की रात को इस गाड़ी के ठहराव का विधिवत शुभारंभ समारोहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर विधायक नागेंद्र महतो मौजूद रहे। 

    इसके अलावा, भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के प्रतिनिधियों ने चिचाकी स्टेशन पर उपस्थित होकर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

    कार्यक्रम में रेलवे के मंडल अधिकारियों, स्थानीय जन प्रतिनिधियों, रेलवे कर्मियों तथा बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे। जनहित में लिए गए इस निर्णय से चिचाकी और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रियों को यात्रा में बहुत सुविधा मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक इस महत्वपूर्ण ट्रेन का चिचाकी में ठहराव नहीं था, जिससे यात्रियों को मजबूरन अन्य स्टेशनों तक जाना पड़ता था। लेकिन अब हटिया-इस्लामपुर रूट की यह प्रमुख ट्रेन चिचाकी स्टेशन पर नियमित रूप से रुकेगी।

    वहीं, गाड़ी संख्या 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस प्रतिदिन दोपहर 02:32 बजे चिचाकी स्टेशन पहुंचेगी और 02:34 बजे यहां से आगे प्रस्थान करेगी।

    गाड़ी संख्या 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस प्रतिदिन रात्रि 12:05 बजे चिचाकी स्टेशन पहुंचेगी और 12:07 बजे प्रस्थान करेगी।

    रेलवे के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक (धनबाद) एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने कहा कि यह ठहराव स्थानीय जनता की लंबे समय से उठाई जा रही मांग का परिणाम है।