Move to Jagran APP

झारखंड के इस जिले में 3750 लोगों का भेजी जाएगी Abua Awas की पहली किस्त, जानें कौन उठा सकता है योजना का लाभ

Jharkhand News चंपई सोरेन ने अबुआ आवास की शुरुआत करते हुए कोडरमा के 3750 लाभुकों के बीच 11 करोड़ 25 लाख की पहली किस्त की राशि जारी की है। उनके खाते में प्रथम किस्त 30 हजार रुपये प्राप्त होगी। इधर कोडरमा की बीडीओ सुमन गुप्ता ने बताया कि कोडरमा प्रखंड में 708 लाभुकों को चालू वित्तीय वर्ष में लाभ दिया जाना है।

By Anup Kumar Sinha Edited By: Shashank ShekharPublished: Wed, 21 Feb 2024 05:58 PM (IST)Updated: Wed, 21 Feb 2024 05:58 PM (IST)
झारखंड के इस जिले में 3750 लोगों का भेजी जाएगी Abua Awas की पहली किस्त

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया। Abua Awas मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अबुआ आवास की शुरुआत करते हुए कोडरमा के 3750 लाभुकों के बीच 11 करोड़ 25 लाख की पहली किस्त की राशि जारी की है। उनके खाते में प्रथम किस्त 30 हजार रुपये प्राप्त होगी।

loksabha election banner

इधर, कोडरमा की बीडीओ सुमन गुप्ता ने बताया कि कोडरमा प्रखंड में 708 लाभुकों को चालू वित्तीय वर्ष में लाभ दिया जाना है। इसके तहत 600 लोगों को लाभ दिया गया है। शेष 2025 तक अन्य लाभुकों को भी लाभ दिया जायेगा।

कोडरमा जिला में 2023-24 में 4591, 2024-25 में 8032 तथा 2025-26 में 5737 आवास का लक्ष्य रखा गया है। इन 3 सालों में 18360 लाभुकों को आवास मिलेगा।

चार किश्तों में मिलेगी राशि

2 लाख के अबुआ आवास स्वीकृति के उपरांत प्रथम किश्त 15 प्रतिशत दी जाएगी। वहीं लिंटन स्तर तक निर्माण के उपरांत 25 प्रतिशत, छत की ढलाई पर 50 प्रतिशत तथा आवास पूर्ण होने पर शेष 10 प्रतिशत की राशि दी जाएगी।

कोडरमा जिले का लक्ष्य

प्रखण्ड लक्ष्य स्वीकृति

सतगावां 567 500

कोडरमा 708 600

चंदवारा 646 550

डोमचांच 954 850

मरकच्चो 718 500

जयनगर 998 750

टोटल 4591 3750

चयन का आधार

  • कच्चे घरों में रहने वाले परिवार
  • आवासविहीन व निराश्रित परिवार
  • कमजोर जजा समूह के परिवार
  • प्राकृतिक आपदा के शिकार परिवार
  • रिहा किये गये बंधुआ मजदूर
  • आवास योजना से वंचित परिवार

ऐसे लाभुकों को नहीं मिलेगा लाभ

  • जिस परिवार के पास पूर्व से पक्का मकान हो
  • 1990 के बाद आवास योजना का लाभ लिया हो
  • 4 पहिया वाहन या मछली पकड़ने वाली नाव हो
  • परिवार का सदस्य सरकारी नौकरी में हो
  • परिवार का सदस्य जनप्रतिनिधि हो
  • परिवार का सदस्य आयकर दाता हो
  • परिवार में रेफ्रिजरेटर हो
  • एक एकड़ सिंचित जमीन हो

ये भी पढ़ें: Ind Vs Eng 4th Test: चौथे टेस्ट के लिए रांची पहुंची टीम इंडिया, Rohit-Jadeja की एक झलक पाने को बेताब दिखे फैंस

ये भी पढ़ें: Hemant Soren: हेमंत सोरेन की याचिका पर फैसला सुरक्षित, बजट सत्र में शामिल होंगे या नहीं; कल हो जाएगा सबकुछ क्लियर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.