Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: ऐश पौंड से निकले दो हाथियों से गांव में दहशत, चार लोगों की हो चुकी है मौत

    कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के निर्माणाधीन ऐश पौंड में फंसे दो हाथियों को वन विभाग ने शनिवार देर रात जंगल की ओर खदेड़ दिया। पटाखे और ड्रोन कैमरे की मदद से हाथियों को बाहर निकाला गया। वर्तमान में हाथी करियावां के घोघरवा जंगल में हैं जिससे स्थानीय लोग दहशत में हैं। वन विभाग हाथियों को हजारीबाग वन क्षेत्र में भेजने की योजना बना रहा है।

    By Jagran News Edited By: Ashish Mishra Updated: Sun, 06 Jul 2025 12:20 PM (IST)
    Hero Image
    ऐश पौंड से निकले दोनों हाथियों को वन विभाग की टीम ने देर रात खदेड़कर बाहर निकाला। जागरण फोटो

     जागरण संवाददाता, कोडरमा। कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के निर्माणाधीन ऐश पौंड में शनिवार सुबह से फंसे दोनों हाथियों को शनिवार देर रात जंगल की ओर खदेड़ दिया गया है।

    कोडरमा वन विभाग की टीम के मुताबिक ऐश पौंड से निकले दोनों हाथी करियावां के घोघरवा जंगल की ओर चले गए हैं।

    इसके बाद करियावां गांव में वन विभाग की क्यूआरटी टीम को तैनात किया गया है और हाथियों के हलचल पर नजर रखी जा रही है।

    वन क्षेत्र पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार को अंधेरा होने के बाद हाथियों को ऐश पौंड से बाहर निकलना और गांव से दूर खदेड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई।

    पटाखे और ड्रोन कैमरे की मदद से हाथियों को ऐश पौंड से बाहर निकाल गया, इसके बाद दोनों हाथी घोघरवा जंगल में घुस गए।

    घोघरवा जंगल को प्लांट बनने के बाद डीवीसी की ओर से ही आच्छादित किया गया था और वहां लाखों पेड़ लगाए गए थे। उल्लेखनीय होगा कि गत 10 मार्च से 20 से 25 हाथियों का झुंड कोडरमा में ही भ्रमण कर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वन विभाग के मुताबिक ऐश पौंड में फंसे दोनों हाथी उसी झुंड से बिछड़ गए हैं। बहरहाल, हाथियों को कोडरमा के वन क्षेत्र से बाहर निकालकर हजारी बाग वन क्षेत्र में भेजा जाएगा, जहां हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है।

    इधर हाथियों के घोघरवा जंगल में होने की सूचना से करियावा के लोग दहशत में है। पिछले डेढ़ से 2 महीने में हाथियों ने जान माल की भारी क्षति पहुंचाई है।

    चार लोगों को हाथियों ने कुचल कर मौत के घाट उतार दिया है। इसके अलावा, सैकड़ो एकड़ में लगी फसलों को भी हाथियों ने नुकसान पहुंचा है।