बेहोशी की हालत में घर पर मिलीं जिला कल्याण पदाधिकारी, दरवाजा तोड़कर चालक ने पहुंचाया अस्पताल
कोडरमा में जिला कल्याण पदाधिकारी शीतल उषा किरण कांडील अपने आवास पर बेहोशी की हालत में मिलीं। वाहन चालक शंकर कुमार ने बताया कि सुबह आवास पर बुलाने पर कोई जवाब नहीं मिला जिसके बाद दरवाजा तोड़कर देखा तो वे जमीन पर पड़ी थीं। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
संवाद सहयोगी, कोडरमा। कोडरमा बाजार के दूधिमाटी में रह रहीं जिला कल्याण पदाधिकारी को बेहोशी को हालात में पाया जाने का मामला सामने आया है। इनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
घटना की जानकारी देते हुए कल्याण पदाधिकारी शीतल उषा किरण कांडील के वाहन चालक शंकर कुमार ने बताया कि कल्याण पदाधिकारी कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत दूधिमाटी में किराए पर रहती हैं।
शंकर ने बताया कि हर दिन की भांति वे आज भी मैडम को कार्यालय ले जाने हेतु 9 बजे दूधिमाटी स्थित उनके आवास पर गए। वहां जाकर उनको आवाज लगाया तथा फोन भी किया तो कोई जवाब नहीं मिला।
जिससे मुझे लगा कि शायद वो ऑफिस जाने की तैयारी कर रही होंगी, इसलिए फोन नहीं उठाया। करीब एक घंटा इंतजार करने पर मैंने दोबारा से उन्हें फोन किया, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं मिला।
दरवाजा तोड़कर किया प्रवेश
जिसके पश्चात मैंने उन्हें आवाज लगानी शुरू की, इसपर मकान मालिक ने कहा कि मैडम आज सुबह से ही घर से बाहर नहीं निकलीं हैं। जिसपर मुझे शक हुआ और मैंने मकान मालिक को नीचे बुलाकर उनके दरवाजे को काफी पीटा, कोई जवाब नहीं मिलने पर हमने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया।
जैसे ही हमलोग अंदर प्रवेश किए तो देखा कि वो जमीन पर बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थीं। इसके पश्चात हमने एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया। इधर सदर अस्पताल में उनकी स्थिति नाजुक ही बनी हुई है।
बताते चलें कि कल्याण पदाधिकारी इसी माह के 8 अगस्त को कोडरमा में बतौर कल्याण पदाधिकारी के रूप में प्रभार ग्रहण किया है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही जिले के आला अधिकारी सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।