Train News: घने कोहरे ने लगाई रफ्तार पर 'ब्रेक', झारखंड होकर चलने वाली तेजस समेत ये ट्रेनें लेट; यहां देखें सूची
कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी। नए साल मनाने वाले यात्रियों के साथ आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है। डाउन लाइन की ट्रेनें अधिक विलंब से चल रही हैं। कोहरे और धुंध से ट्रेनों की चाल धीमी हो गई है। रेलवे के पास इससे बचाव का कोई तंत्र नहीं है। फॉग सेफ डिवाइस लगाई गई है लेकिन उससे केवल सिग्नल आने की जानकारी मिलती है।
संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा)। कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है। ऐसे में नए साल मनाने वाले यात्रियों के साथ आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है। डाउन लाइन की ट्रेनें सबसे अधिक विलंब से चल रही हैं। कोहरे और धुंध से ट्रेनों की चाल धीमी हो गई है। रेलवे के पास इससे बचाव का कोई तंत्र नहीं है।
फॉग सेफ डिवाइस लगाई गई है, लेकिन उससे केवल सिग्नल आने की जानकारी मिलती है। वह भी हरा और लाल की जानकारी मिलना शोपीस जैसा है। कानपुर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच ट्रेनें अत्यधिक विलंब हो रही हैं। स्थिति यह है कि रात की ट्रेन सुबह या दोपहर और सुबह की ट्रेनें देर शाम या देर रात तक पहुंच रही हैं।
यात्रियों को रात प्लेटफार्म या टिकट काउंटर में बितानी पड़ रही है। बुधवार को डाउन लाइन की अजमेर सियालदह एक्सप्रेस रद्द रही। दिल्ली-भुनेश्वर तेजस एक्सप्रेस, दिल्ली हावड़ा कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस घंटों विलंब से चल रही है। तीनों ट्रेनें सुबह 5 बजे के करीब कोडरमा पहुंचती हैं, जो शाम 7 बजे के बाद पहुंचने की सूचना है।
बुधवार को कौन सी ट्रेन कितने विलंब से चली
1. नई दिल्ली-भुनेश्वर तेजस एक्सप्रेस- 14 घंटे
2. नई दिल्ली-हवड़ा राजधानी एक्स. -14 घंटे
3. नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्स. - 14 घंटे
4. नई दिल्ली-पूरी परुषोतम एक्सप्रेस - 8 घंटे
5. नई दिल्ली-हावड़ा पूर्व एक्सप्रेस - 4 घंटे
6.जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस - 2:30 घंटे
7. देहरादून -हवड़ा -5 घंटे
8. लुधियाना-धनबाद एक्सप्रेस - 4 घंटे।
ये भी पढ़ें: ना इसको खबर... ना उसको पता, कैश वैन से गायब हो गया 14 लाख रुपये से भरा बक्सा; जांच हुई तो चकरा गई पुलिस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।