Koderma News: शहर में सफाई को लेकर डीसी का सख्त निर्देश, डस्टबिन न रखने वाले दुकानदारों पर लगेगा जुर्माना
कोडरमा में उपायुक्त ने विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की। झुमरीतिलैया में स्वनिधि और आवास योजना के लाभार्थियों को लाभ दिया गया। गुमो खेल मैदान में पौधारोपण और शहर में सफाई पर जोर दिया गया। डस्टबिन का उपयोग न करने पर जुर्माने के निर्देश दिए गए। कोडरमा नगर पंचायत में जल निकासी की व्यवस्था करने और तालाबों की सफाई के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया।

संवाद सहयोगी,जागरण, कोडरमा। नगरपरिषद झुमरीतिलैया कार्यालय में उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर बैठक की। इसमें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के दो लाभुकों को लाभ प्रदान किया गया।
गुमो खेल मैदान में पौधारोपण का निर्देश देते हुए सभी जेई को फील्ड विजिट कर समयबद्ध रूप से पौधारोपण कार्य पूर्ण करने को कहा गया। नालियों की नियमित सफाई, ब्लीचिंग और फागिंग सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
डस्टबिन का उपयोग न करने पर लगेगा जुर्माना
उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र में डस्टबिन का उपयोग नहीं करने वाले दुकानदारों से जुर्माना वसूलने के निर्देश दिया। साथ ही टेलीफोन पोल एवं बिजली पोल को हटाने की दिशा में भी कार्रवाई करने को कहा।
सभी राजस्व निरीक्षकों को कमर्शियल दुकानों का निरीक्षण कर लाइसेंस जांचने और अधिक से अधिक रेवेन्यू संग्रह करने के निर्देश दिए गए, जिससे नगर परिषद की आर्थिक स्थिति और सुदृढ़ हो सके। बैठक में मुख्य रूप से प्रशासक नगर परिषद झुमरी तिलैया अंकित, पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।
नगर पंचायत में जल निकासी की करें व्यवस्था
उपायुक्त ने नगर पंचायत कोडरमा के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर सफाई और जलजमाव की समस्या के निराकरण का निर्देश दिया। उपायुक्त ने राजा तालाब स्थित प्रस्तावित चिल्ड्रेन पार्क का स्थल निरीक्षण किया तथा यहां प्रस्तावित कार्यों की जानकारी ली।
साफ-सफाई का रखें विशेष ध्यान
वहीं, कोडरमा बाजार सब्जी मंडी स्थित वेंडिंग जोन का निरीक्षण करते हुए फल एवं सब्जी विक्रेताओं को व्यवस्थित रूप से स्थापित करने तथा स्थल की सफाई सुनिश्चित करने को कहा।
हनुमान मंदिर क्षेत्र में जल जमाव की स्थिति के निराकरण के लिए कराए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। जयनगर रोड स्थित आटो स्टैंड के निरीक्षण के दौरान भी साफ-सफाई एवं नाली निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया।
साथ ही भैयाजी तालाब और गोंडईती तालाब की पानी निकासी हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिया गया। इस मौके पर प्रशासक नगर पंचायत कोडरमा शंभू प्रसाद कुशवाहा व अन्य मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।