Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजे-बाजे के साथ आत्मसमर्पण करेंगे अकेला यादव

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 05 Oct 2019 06:35 PM (IST)

    दो पुराने केस में बरही के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला यादव समेत अन्य नामजद अभियुक्त 9 अक्टूबर को कोडरमा न्यायालय में आत्मसमर्पण करेंगे। इसको लेकर पूर्व विधायक श्री यादव ने चंदवारा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि तीन वर्ष पुरानी केस कांड संख्या 72/16 एवं 74/16 में आत्मसमर्पण करने की तैयारी कर ली गई है।

    गाजे-बाजे के साथ आत्मसमर्पण करेंगे अकेला यादव

    संवाद सूत्र, चंदवारा (कोडरमा): दो पुराने केस में बरही के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला यादव समेत अन्य नामजद नौ अक्टूबर को कोडरमा न्यायालय में आत्मसमर्पण करेंगे। इसको लेकर पूर्व विधायक यादव ने चंदवारा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि तीन वर्ष पुराने कांड संख्या 72/16 एवं 74/16 में आत्मसमर्पण करने की तैयारी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि विगत तीन वर्ष पूर्व सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के शिक्षक कवि कुमार की हत्या के मामले में साजिश के तहत सांप्रदायिक हिसा के मुकदमा में उन्हें नामजद अभियुक्त बनाया गया था, लेकिन न्यायालय का सम्मान करते हुए वारंट निर्गत होने से पूर्व ही वे अपने साथ लगभग 30 से 40 अभियुक्तों के साथ कोडरमा न्यायालय में आत्मसमर्पण करेंगे। इससे पूर्व बजरंगबली चौक से पुराना थाना चौक तक गाजे-बाजे के साथ रैली निकाली जाएगी। इसके बाद आत्मसमर्पण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने का परिणाम जेल जाने को हो तो वे पीछे नहीं हटते। सनद हो कि पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला समेत बीससूत्री अध्यक्ष अज्जू सिंह, अरुण सिंह, अशोक सिंह, बबलू यादव, कुलदीप सोनार, भरत मोदी, घनश्याम मोदी, रामप्रसाद सोनार, द्वारिका प्रसाद राणा पर कांड संख्या 72/16, दिनांक 12.9.16 एवं कांड संख्या 74/16, दिनांक 13.9.16 को पूर्व विधायक समेत लगभग 30 लोगों के विरुद्ध दंगा भड़काने व सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने को लेकर तत्कालीन डीएसपी कर्मपाल उरांव व अंचलाधिकारी नंदकुमार राम ने नामजद अभियुक्त बनाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें