Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाउंड्री तोड़कर घर में घुसी बस, एक महिला घायल, दर्जनों घर वाले बाल बाल बचे

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 04:35 PM (IST)

    सतगावां थाना क्षेत्र की टेहरो पंचायत के कलीडीह हलकुशा में मां जानकी बस संख्या बीआर 27 पी 2317 ने हलकुशा के समीप मसूदन महतो और उमेश पासवान के घर की बाउंड्रीवाल तोड़कर घुस गई। इस घटना में मसूदन महतो की पतोहू पूनम देवी 25 वर्ष को गंभीर चोट लगी है। वहीं मसूदन महतो उसकी पत्नी पोती व अन्य घर के सदस्य बाल-बाल बच गए।

    Hero Image
    बाउंड्री तोड़कर घर में घुसा बस ,एक महिला घायल, दर्जनों घर वाले बाल बाल बचे

    संवाद सूत्र,सतगावां (कोडरमा)। सतगावां थाना क्षेत्र की टेहरो पंचायत के कलीडीह हलकुशा में गुरुवार की रात्रि मां जानकी बस संख्या बीआर 27 पी 2317 ने हलकुशा के समीप मसूदन महतो और उमेश पासवान के घर की बाउंड्रीवाल तोड़कर घुस गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना में  मसूदन महतो की पतोहू पूनम देवी 25 वर्ष को गंभीर चोट लगी है। वहीं मसूदन महतो उसकी पत्नी, पोती व अन्य घर के सदस्य बाल-बाल बच गए। 

    उमेश पासवान की ईंट की दीवार तोड़कर बस शौचालय तक पहुंच गई। जोरदार आवाज सुनकर घर वाले घबरा गाए। इस हादसे में घर वाले बाल बाल बच गए। 

    ग्रामीणों व घरवालों के अनुसार मां जानकी बस बासोडीह की ओर से आ रही थी। ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और बस सड़क किनारे बने घर में रात्रि लगभग 9:00 बजे जा घुसी।

    इतनी बड़ी घटना की जानकारी देने के बाद भी सतगावां थाना की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बस को शुक्रवार की सुबह करीब 11:00 बजे गोविंदपुर की ओर ले जाया गया। बस यात्रियों को उतार कर पड़ाव में जा रहा थी। यात्रियों के सवार होने पर बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। 

    इस घटना में घायल पूनम देवी ने बताया कि वह खाना बना रही थी । इस बीच बच्चा रोने लगा। उसे गोद में उठाने के लिए जैसे ही दूसरे रूम में घुसी, अचानक जिस रूम से आई थी उसमें धमाकेदार आवाज आई।

    इस क्रम सिर और कमर में चोट लगने से मैं बेहोश होकर गिर गई। होश आने पर देखा कि मेरे घर का बाउंड्री तोड़कर बस घर में घुस गई है।