Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bharat Gaurav Train: इस तारीख से चलेगी भारत गौरव स्पेशल ट्रेन, 7 ज्योतिर्लिंग के कराएगी दर्शन

    Updated: Thu, 29 May 2025 02:44 PM (IST)

    धनबाद-कोडरमा से 31 मई को भारत गौरव स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। यह ट्रेन 12 रात और 13 दिनों में सात ज्योतिर्लिंगों समेत शिरडी और द्वारका का भ्रमण कराएगी। अब तक धनबाद से 78 और कोडरमा से 22 टिकटों की बुकिंग हो चुकी है। स्लीपर का पैकेज 23575 रुपये और थर्ड एसी का पैकेज 39990 रुपये है।

    Hero Image
    भारत गौरव स्पेशल का परिचालन 31 को, करा सकते हैं बुकिंग

    संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा)। धनबाद से कोडरमा के रास्ते 31 मई को भारत गौरव स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। झारखंड टूरिज्म के इंचार्ज अरविंद चौधरी ने दूरभाष पर बताया कि इसके लिए रैक गुरुवार को धनबाद पहुंच जाएगी। अब तक धनबाद से 78 एवं कोडरमा से 22 टिकटों की बुकिंग हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्लीपर में 380 एवं एसी थ्रर्ड में 76 टिकटों की बुकिंग की गई है। भारत गौरव स्पेशल ट्रेन सात ज्योतिर्लिंग समेत शिरडी व द्वारका ले जानेवाली इस ट्रेन में यात्री टिकट बुक करा रहे हैं। तीर्थ स्थलों को लेकर धारणा है कि केवल बुजुर्ग ही जाते हैं।

    वहीं, धनबाद से चलने वाली ट्रेन में बुजुर्ग ही नहीं, कपल्स और परिवार भी अच्छी संख्या में टिकट बुक करा रहे हैं। धनबाद से कोडरमा होकर चलने वाली यह ट्रेन 12 रात व 13 दिनों की यात्रा पूरी करा कर 12 जून को धनबाद लौटेगी।

    इस दौरान उज्जैन के महाकालेश्वर, ओमकारेश्वर, सोमनाथ, त्र्यंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, भीमाशंकर व नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के साथ शिरडी, शनि शिंगणापुर व द्वारका का भ्रमण कराएगी। स्लीपर का पैकेज 23575 एवं थर्ड एसी का पैकेज 39990 रुपये निर्धारित है।