Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज ब्रज में होरी रे रसिया..

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 24 Jan 2018 03:01 AM (IST)

    झुमरीतिलैया (कोडरमा): शहर के खुदरा पट्टी स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में नगर की धार्मिक

    आज ब्रज में होरी रे रसिया..

    झुमरीतिलैया (कोडरमा): शहर के खुदरा पट्टी स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में नगर की धार्मिक संगठन श्रीराम संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में दो दिवसीय बसंत महोत्सव को लेकर मंगलवार को मंदिर रंगीन हो गया। इसी के साथ वातावरण में होली का रंग घुलने लगा है। समारोह में उपस्थित सभी स्त्री-पुरुष, युवक-युवतियां रंग-बिरंगे रंगों से सराबोर नजर आये। लोगों के चेहरे पर छायी खुशी व उल्लास होली के आगमन का संकेत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडल के द्वारा दो दिवसीय बसंत महोत्सव सह मंडल का 26वां वार्षिकोत्सव पर संगीतमय भजनों का कार्यक्रम, अखंड ज्योत, सवामनी का प्रसाद चढ़ाया गया। इधर, समापन के मौके पर भक्त एवं भगवान के बीच अबीर-गुलाल एवं फूलों की होली खेली गई। सारे भक्त विभिन्न रंगों से रंगे नजर आये और अबीर लगाने के बाद लोगों ने बड़े का पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता उपस्थित थीं। उन्होंने कहा कि बसंत ऋतु को ऋतुओं का राजा कहा जाता है। इस मौसम में प्राकृतिक अद्वितीय सौंदर्य के साथ प्रकट होती है। ऋतुराज बसंत के आगमन पर सारी प्रकृति हरी-भरी एवं सुगंधित दिखाई पड़ती है। बसंत उत्सव का शुभारंभ बसंत पंचमी के दिन से होता है और इसी दिन से ब्रज में भी होली शुरू हो जाती है। इस ऋतु एवं इसमें होने वाले सारे त्योहार प्राकृतिक से जुड़ने का संदेश देते हैं। मौके पर जिप अध्यक्ष ने मंडल के 26वें वार्षिकोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से दिये गए योगदान के लिए कमेटियों के पदाधिकारियों, सदस्यों को मंडल की ओर से प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

    कार्यक्रम में सामंतो काली महिला मंडल, दुर्गा मंडल अड्डी बंगला, गायिका ममता चौधरी, धनबाद से आये गायक दीपक अरोड़ा, ओम संकीर्तन मंडल को प्रतीक चिह्न देकर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान आज बरज में होरी रे रसिया.., होली खेले रघुवीरा.. भजन पर श्रद्धालु झुमते नजर आये। इस अवसर पर मंडल के संरक्षक राजेश कपसिमे, मुन्ना भदानी, अध्यक्ष विमल मोदी, राजेश कपसिमे, सचिव अर¨वद चौधरी, मुकेश ¨सह, बबलू ¨सह, प्रेम मेहता, राकेश कपसिमे, सुजय ¨सह, शुभम कपसिमे, सुरेश गुप्ता, आशीष भदानी, बसंत गुप्ता, नवीन सिन्हा, आनंद मुखर्जी, विवेक ¨सह, विजय ¨सह, कैप्टन आनंद, शशि चंदेल, विकास कुमार, अमित शर्मा, राजेश भदानी, ज्योति पहाड़ी, सत्येंद्र सिन्हा, विनोद चौरसिया आदि उपस्थित थे।

    मां सरस्वती विद्या व कला की देवी हैं: अन्नपूर्णा

    झुमरीतिलैया: झुमरीतिलैया के खुदरापट्टी स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में आयोजित बसंत महोत्सव को लेकर सोमवार की रात्रि भव्य डांडिया एवं आरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

    मुख्य अतिथि अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि मां सरस्वती विद्या व कला की देवी है। इनके पूजन से बच्चों में वह शक्ति प्राप्ति होती है जो कला के क्षेत्र में ऊंचाई तक ले जाती है। उन्होंने कहा कि बसंत सभी ऋतुओं में महान है। यह ऋतु आम के पेड़ में मंजर की शुरूआत होती है एवं मौसम में बदलाव होता है। यहां आयोजित हो रहे भजन की महिमा अद्वितीय है। गायकों की तरह ही छात्रों को सरस्वती के वरदान प्राप्त होता है। मौके वाराणसी से आये गायक बागेश पांडेय ने मन लेके आया माता रानी.., नवीन पांड्या ने बसंत आयी है बसंत आयी है.., हरिप्रिया पांडेय ने जय हो पवन कुमार.., कन्हैया पांडेय ने शिरडी वाले साईं बाबा, धनबाद के दीपक अरोड़ा ने चलो बुलावा आया है.., ममता चौधरी ने कीर्तन की है रात.., रीना ¨सह ने देना है तो दीजिए.., हर्षिता दीदी ने श्री राम जानकी बैठे हैं.. भजन प्रस्तुत किया जिस पर श्रद्धालु झूमते रहे। वहीं मानसी, कोमल, सोनल, रियांशी ने डांडिया नृत्य प्रस्तुत की।

    इस मौके पर वार्ड पार्षद घनश्याम तुरी, उदय ¨सह, विक्की यादव, राजू यादव, संजय शर्मा, रवि यादव, रामबालक चौधरी, बबलू पांडेय, राकेश राजपूत, रजनीश झा, आशीष भदानी आदि उपस्थित थे।