Indian Railway: यात्रीगण ध्यान दें...दानापुर-राजगीर एक्सप्रेस अब कोडरमा तक जाएगी
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेलवे की नौ जोड़ी ट्रेनों के मार्ग विस्तार को मंजूरी दी है। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के सीपीआरओ सरस्वती चंद ने बताया कि ट्रेनों के विस्तार से यात्रियों को दुर्गा पूजा दीपावली छठ समेत अन्य पर्व-त्योहारों में यात्रा करने में बड़ी राहत मिलेगी।

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा)। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेलवे की नौ जोड़ी ट्रेनों के मार्ग विस्तार को मंजूरी दी है।
पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के सीपीआरओ सरस्वती चंद ने बताया कि ट्रेनों के विस्तार से यात्रियों को दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ समेत अन्य पर्व-त्योहारों में यात्रा करने में बड़ी राहत मिलेगी।
इसी क्रम में गाड़ी संख्या 13234/13233 दानापुर–राजगीर–दानापुर एक्सप्रेस का विस्तार कोडरमा तक किया गया है। अब 13234 ट्रेन दानापुर से सुबह 6.50 बजे खुलकर निर्धारित ठहराव पर रुकते हुए 10.35 बजे राजगीर पहुंचेगी।
दोपहर 1.55 बजे पहुंचेगी कोडरमा
यहां से 10.40 बजे प्रस्थान कर नटेसर, तिलैया, पहाड़पुर, गुरपा और गझंडी स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर 1.55 बजे कोडरमा पहुंचेगी।
वापसी में 13233 ट्रेन कोडरमा से दोपहर 2.40 बजे खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 5.55 बजे राजगीर पहुंचेगी।
यहां से शाम छह बजे रवाना होकर निर्धारित समय पर रात 9.45 बजे दानापुर पहुंचेगी। इस मार्ग विस्तार से कोडरमा और आसपास के यात्रियों को राजगीर और पटना जाने में सीधी सुविधा मिलेगी।
पुरानी दिल्ली स्टेशन का नाम महाराजा अग्रसेन करने की मांग
अग्रवाल समाज झुमरीतिलैया ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने की मांग की है।
अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कैलाश चौधरी उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल सचिव संजीव खेतान जयंती संयोजक मनोज केडिया, सह संयोजक दीपक सिंघानिया के अलावा किशन संघई, अरविन्द चौधरी, प्रदीप केडिया, महेश दारूका, प्रदीप बंसल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन, अग्रवाल समाज के जनक और समाजवाद के प्रवर्तक थे।
उन्होंने जीवनभर ‘एक रुपया और एक ईंट’ के सिद्धांत का पालन करते हुए सेवा कार्य किया। कहा कि यदि रेलवे स्टेशन का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखा जाता है तो करोड़ों अग्रवाल समाज का सम्मान बढ़ेगा और यह उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
पूर्व में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी ऐसी मांग उठाई थी। गौरतलब है कि भारत सरकार ने युद्धपोत का नाम भी महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखा था और 1976 में उनके सम्मान में डाक टिकट जारी किया गया था।
बताते चलें कि इस वर्ष 22 सितम्बर को महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाई जा रही है। इसके तहत कोडरमा अग्रवाल समाज 19 से 22 सितम्बर तक चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।