स्कार्पियो चुराकर पहले डीजल चेक किया, कम पाए जाने पर पंप पर ले गए और इंधन भरवाया, फिर आराम से चलते बने
जयगनर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में तेजी आ गई है। ताजा मामला बाघमारा चौक के समीप से एक स्कॉर्पियो (संख्या - जेएच 02 बीएम 7256) की चोरी का है। वाहन मालिक के भाई बंटी कुमार आर्य ने थाना में आवेदन देकर वाहन की बरामदगी एवं चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

संवाद सूत्र, जागरण, जयनगर (कोडरमा)। जयगनर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में एक बार फिर तेजी आई है। ताजा मामला बाघमारा चौक के समीप से एक स्कॉर्पियो (संख्या - जेएच 02 बीएम 7256) की चोरी का है। वाहन मालिक के भाई बंटी कुमार आर्य ने थाना में आवेदन दे कार्रवाई की मांग की है।
आवेदन में बताया गया कि शुक्रवार की रात करीब 9 बजे बंटी कुमार ने अपनी स्कॉर्पियो को घर के बरामदे में खड़ा कर सोने चले गए थे। सुबह करीब 5 बजे जब वे उठे, तो देखा कि स्कॉर्पियो गायब है।
इसके बाद उन्होंने गाड़ी की खोजबीन की, लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला। चोर वाहन को मरकच्चो स्थित राधा पेट्रोल पंप पर इंधन भरवाने ले गए। वहां डीजल भरवाया। पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में खड़ी स्कार्पियो की छवि कैद है।
स्कॉर्पियो में दो लोग सवार दिख रहे थे। बगल में एक अन्य कार भी थी जो अंधेरे में लगी हुई थी। पंप के कर्मियों के अनुसार, चोरों ने 1500 रुपये का डीजल भरवाया। फिर गाड़ी लेकर निकल गए।
चोरों ने नगद राशि देकर डीजल भरवाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगालने का काम किया जा रहा है।
थाना क्षेत्र में एक सप्ताह में चोरों ने तीन अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।पहले एक सरकारी स्कूल में चोरी हुई। इसके बाद तीन दिन पहले मसौंधा गांव में एक घर से लाखों रुपये के जेवरात और नगदी की चोरी की घटना सामने आई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।