Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ट्रेन की चपेट में आने से महिला समेत दो की मौत: चलती गाड़ी से उतरी युवती को बचाने उतरा युवक, उड़े चिथड़े

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Thu, 01 Jun 2023 03:37 PM (IST)

    कोडरमा स्टेशन पर गुरुवार को चलती इंटरसिटी ट्रेन से उतरते वक्‍त महिला ट्रेन और प्‍लेटफॉर्म के बीच में आ गई और तभी ट्रेन में सवार एक युवक उसे बचाने के लिए आया और खुद भी हादसे का शिकार हो गया।

    Hero Image
    कोडरमा स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरी महिला को बचाने उतरा युवक।

    संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा)। कोडरमा स्टेशन पर गुरुवार को चलती इंटरसिटी ट्रेन से उतरते समय महिला पटरी की ओर चली गई। यह देख उसी बोगी में सवार युवक बचाने के लिए नीचे उतरा और वह भी ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही आरपीएफ जवान दोनों को सदर अस्पताल ले गए। वहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन की चपेट में आया महिला को बचाने गया युवक

    इंटरसिटी ट्रेन धनबाद जंक्शन से गया की ओर जा रही थी। कोडरमा स्टेशन पर ट्रेन की गति धीमी होने लगी, तभी महिला ट्रेन से नीचे उतर गई। इसके बाद महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में चली गई।

    महिला को गिरता देख ट्रेन पर सवार युवक भी महिला को बचाने के लिए चलती ट्रेन से उतर गया। इस दौरान वह भी ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना में युवक और महिला गंभीर रूप से घायल हो गए।

    गंभीर रूप से घायल महिला और युवक दोनों की गई जान

    मौके पर पहुंची रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा की टीम ने दोनों घायलों को तत्काल एंबुलेंस के जरिये सदर अस्पताल पहुंचाया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल चतरा निवासी ममता देवी की मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक की भी बाद में मौत हो गई। घायल युवक की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के हीरोडीह निवासी 26 वर्षीय दिनेश कुमार के रूप में हुई है।

    चलती ट्रेन से न उतरें और न चलती ट्रेन में चढ़ें

    आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी जवाहर लाल ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही स्ट्रेचर पर दोनों को स्टेशन से बाहर निकाला गया। इसके बाद एंबुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने लोगों से अपील की कि चलती ट्रेन में न चढ़ें और न ही उतरें। यह जानलेवा हो सकता है। इस दौरान प्रधान एकेसिंह, आरक्षी नवल कुमार सिंह, विपिन कुमार प्रीति कुमारी व जीआरपी के जवान सक्रिय रहे।