Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले के 42 परीक्षार्थियों को सीजीपीए 10

    By Edited By:
    Updated: Fri, 25 May 2012 10:40 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    कोडरमा : सीबीएसई दसवीं का परिणाम जिले में इस वर्ष काफी उत्साहजनक रहा। जिले के विभिन्न स्कूलों से इस वर्ष कुल 787 परीक्षार्थियों ने इस वर्ष परीक्षा में भाग लिया था। इनमें 42 परीक्षार्थियों ने सीजीपीए 10 से परीक्षा उत्तीर्ण की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएवी के 15 को 10 सीएजीपी

    कोडरमा: डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरीतिलैया के कुल 255 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें 10 सीजीपीए से 15 छात्र उत्तीर्ण हुए। इसमें आयूष पल्लव, आर्यन कुमार, अमित प्रकाश, आकाश आनंद, नेहा पांडेय, ऋषि राज, शिवम स्वराज, स्वाति सोनल, आकाश दीप, निखिल कुमार, मंटू कुमार, मनीष कुमार, दानिश वकार, अक्षय कुमार एवं रवि प्रकाश आर्या शामिल हैं।

    विद्यालय का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय के 29 छात्रों ने सीजीपीए 9-10, तीस छात्रों ने सीजीपीए 8-9 सीजीपीए और 53 छात्रों ने सीजीपीए 7-8 लाकर उत्तीर्ण की।

    क्या कहते हैं प्राचार्य

    डीएवी के प्राचार्य ओम प्रकाश यादव ने कहा कि छात्रों एवं शिक्षकों के मेहनत का ही यह परिणाम है। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष विद्यालय और बेहतर प्रदर्शन करेगा।

    सरस्वती विद्या मंदिर का परिणाम शत प्रतिशत

    कोडरमा: वहीं कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर के कुल 134 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। विद्यालय का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा।

    विद्यालय के चार छात्र-छात्राओं ने 10 सीजीपीए अंक प्राप्त किया। इनमें विकास कुमार, अंजली वर्णवाल, कुमारी दीप शिखा एवं मेधा कुमारी शामिल हैं।

    इनके अलावा 14 छात्रों ने सीजीपीए 9-10, चौबीस छात्रों ने सीजीपी 8-9 और 37 छात्रों ने सीजीपीए 7-8 अंक प्राप्त किया।़

    क्या कहते हैं प्राचार्य

    विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह ने बताया कि रिजल्ट विगत वर्ष से अच्छा रहा। शिक्षकों की टीम मेहनत कर रही है। उत्तरोत्तर विद्यालय का परिणाम बेहतर होगा। आगामी वर्ष विद्यालय प्रांत स्तर पर बेहतर करने का प्रयास करेगी।

    नवोदय के 6 छात्रों को 10 सीजीपीए

    कोडरमा: नवोदय विद्यालय कोडरमा के 43 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें 6 छात्र-छात्राओं ने 10 सीजीपीए से परीक्षा उत्तीर्ण थी। इनमें विनित कुमार, दृष्टि कुमारी, सोमी शबा, शशांक शेखर, सुरभि कुमारी एवं विनोद कुमार शामिल हैं।

    इसके अलावा स्कूल ने 19 छात्रों ने 9-10 सीजीपीए, 7 छात्रों ने 8-9 सीजीपीए और 9 छात्रों ने सीजीपीए 7-8 अंक से परीक्षा पास की।

    क्या कहते हैं प्राचार्या

    विद्यालय की प्राचार्या स्वातिका कुंद ने कहा कि इस वर्ष स्कूल का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा। छात्रों को अगर अन्य गतिविधियों में नहीं लगाया जाता तो परिणाम और बेहतर होता।

    आदर्श जमा दो उच्च विद्यालय का प्रदर्शन उत्कृष्ट

    कोडरमा: आदर्श जमा दो उच्च विद्यालय मधवाटांड़ के 95 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिसमें 4 छात्रों ने सीजीपीए से परीक्षा पास की। इनमें मधुकर राणा, सरोज अंसारी, दीपक दास एवं जय कुमार शामिल हैं।

    इसके अलावा स्कूल के 15 छात्रों को सीजीपीए 9-10, बयालीस छात्रों ने सीजीपीए 8-9 और 38 छात्रों ने सीजीपीए 7-8 अंक प्राप्त किया।

    क्या कहते हैं प्राचार्य

    विद्यालय के प्राचार्य पुनीत यादव ने कहा कि बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसके लिए बच्चे एवं शिक्षक बधाई पात्र हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रथम बैच था आगामी वर्षो से विद्यालय और अच्छा प्रदर्शन करेगी।

    ग्रिजली के 4 छात्रों को 10 सीजीपीए

    कोडरमा: ग्रिजली विद्यालय तिलैया डैम के 68 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें 4 छात्र 10 सीजीपीए से उत्तीर्ण हुए। इनमें सौरभ कुमार, सूरज कुमार, विकास कुमार एवं धीरज कुमार शामिल है।

    इसके अलावा स्कूल के 19 छात्रों ने सीजीपीए 9-10, चौबीस ने 8-9 रैंक प्राप्त किया।

    क्या कहते हैं प्राचार्य

    विद्यालय की प्राचार्या डा. एम दत्ता ने कहा कि विद्यालय के छात्र एवं शिक्षक सफलता के लिए बधाई के पात्र हैं। विद्यालय का यह पुरा प्रयास रहेगा की आगामी वर्ष ज्यादा छात्र सीजीपीए से पास हो।

    माडर्न पब्लिक स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत

    कोडरमा: माडर्न पब्लिक स्कूल के 25 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय के दो छात्रों ने 10 सीजीपीए से परीक्षा उत्तीर्ण की। इनमें गौरव छाबड़ा एवं उपेंद्र कुमार शामिल है।

    क्या कहती हैं प्राचार्या

    विद्यालय की प्राचार्या संगीता शर्मा ने कहा कि यह सफलता छात्रों एवं शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने इसके लिए सभी को बधाई दी है।

    सेक्रेड हर्ट स्कूल का परिणाम उत्कृष्ट

    कोडरमा: सेक्रेड हर्ट स्कूल झुमरीतिलैया के 29 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिसमें अलंकृता साक्षी एवं रेहान जिल्लीवी ने 10 सीजीपीए से परीक्षा उत्तीर्ण की।

    क्या कहते हैं प्राचार्य

    विद्यालय के प्राचार्य शैलेश कुमार ने कहा कि छात्रों की सफलता उनकी लगन एवं शिक्षकों के मेहनत का परिणाम है।

    सैनिक स्कूल का परिणाम बेहतर

    चंदवारा: सैनिक स्कूल तिलैया डैम के 138 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें 5 छात्रों ने 10 सीजीपीए से परीक्षा उत्तीर्ण की। इनमें शशांक शेखर, दीपक कुमार, भास्कर कुमार, मनीष कुमार एवं आकाश दीप शामिल है।

    क्या कहते हैं प्राचार्य

    विद्यालय के प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट ने कहा कि परीक्षा का परिणाम संतोषजनक है। विगत वर्ष भी अपेक्षा इस वर्ष का रिजल्ट काफी अच्छा है। आगामी वर्ष इससे भी बेहतर रिजल्ट लाने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर