Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहीदी पर्व पर याद किए गए गुरु अर्जुनदेव

    By Edited By:
    Updated: Fri, 25 May 2012 10:37 PM (IST)

    झुमरीतिलैया : सिखों के पांचवें गुरु गुरु अर्जुनदेव जी महाराज का शहीदी पर्व शुक्रवार को झुमरीतिलैया में भक्तिभाव के साथ मना। झुमरीतिलैया के डॉ. गली स्थित गुरुद्वारा कलगीधर सिंह सभा में 406वां शहीदी पर्व पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 15 मई से जारी अखंडपाठ का समापन हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद पटना से आये गुरुद्वारा तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहब के हजूरी जत्था भाई नरेंद्र सिंह जी ने गुरु अर्जुन देव जी का उपदेश कीर्तन के माध्यम से दिया। साथ ही साथ संगत को निहाल किया।

    इस अवसर पर 'अकबर अल्ला नूर उपाया, कुदरत के सब बंदे एक, नूर तो जग उपजया कौन भेले कौन मदें..' भजन प्रस्तुत किया गया। वहीं जो बोले सो निहाल सत् श्री अकाल के गगनभेदी नारों से शहर गुंजायमान होता रहा। अरदास के बाद हुकुमनामा संगत को सुनाया गया। आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त शिवशंकर तिवारी को गुरुद्वारा समिति के महासचिव बलवंत सिंह लांबा ने सरोपा भेंट किया।

    वहीं कार्यक्रम के दौरान समाज के 15 लोगों को सरोपा भेंट किया गया। इस अवसर पर बलवंत सिंह लांबा ने राजेंद्र छाबड़ा, अर्जुन सिंह, पुष्पेंदर सिंह, प्रीतमपाल सिंह, सरदार रौशन सिंह, मुंशी सिंह, हरजीत सिंह लांबा, रवींद्र सिंह लांबा, गौतम अरोड़ा, संजू लांबा, राहू मुटनेजा, अवतार सिंह, नरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, विक्की सलूजा, समरजीत सिंह, परमजीत कौर, शाहिबा कौर नीतिका आजमानी, चरणजीत कौर, राजेंद्र कौर, बलवीर कौर, ज्ञान कौर, नीता कौर आदि उपस्थित थे।

    राहगीरों को पिलाया शरबत

    झुमरीतिलैया: सिखों के पांचवें गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहादत दिवस के मौके पर झुमरीतिलैया के गुरुद्वारा गुरुनानकपुरा के निकट शुक्रवार को श्रद्धालुओं एवं राहगीरों को शरबत पिलाया गया।

    इस अवसर पर गुरुद्वारा गुरुनानकपुरा के अध्यक्ष बलवीर सिंह भाटिया, महेंद्र सिंह भाटिया, गुरजीत सिंह भाटिया, राजू अजमानी, गोल्डी सलूजा, राजू भाटिया, टिंकू भाटिया, रम्मी भाटिया, गुरप्रीत सिंह संकी, जसवीर सिंह भाटिया, जानु भाटिया, कमलनयन भाटिया आदि उपस्थित थे। सात घंटे तक चले इस शिविर में लगभग दो हजार से ऊपर लोगों ने शरबत पिया। डाक्टर गली स्थित कलगीधर गुरुद्वारा स्थल पर सुबह से ही मीठा जल का वितरण किया गया। वहीं दोपहर में अटूट लंगर का आयोजन किया गया। सामंता पेट्रोल पंप के निकट भी मीठा जल का वितरण किया गया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर