Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 13 May 2017 06:51 PM (IST)

    कोडरमा: कोडरमा जिला अंतर बीएड महाविद्यालय संघ सर्वोदय के बैनर तले प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

    शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

    कोडरमा: कोडरमा जिला अंतर बीएड महाविद्यालय संघ सर्वोदय के बैनर तले प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन रमेश प्रसाद यादव शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर के सांस्कृतिक हॉल में शनिवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि परबला खेश (जिला शिक्षा अधीक्षक, कोड़रमा), सनत कुमार दॉ (अध्यक्ष रमेश प्रसाद यादव सेवा समिति) एवं प्राचार्य डॉ. सतीश कुमार ¨सह ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में रमेश प्रसाद यादव शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक सह 'सर्वोदय' संघ के सचिव डॉ. लक्ष्मी सरकार ने स्वागत भाषण सह परिचय देते हुए संघ के उद्देष्यों को बताया एवं कार्यक्रम की विस्तृत चर्चा की। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में निर्णायक मंडली के रूप में श्री राम प्रवेश पांडेय (सेवानिवृत्त प्राचार्य, सीडी ग‌र्ल्स स्कूल, झूमरी तलैया) एवं बनानी बनर्जी (प्रधानाध्यापिका परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, कोडरमा) उपस्थित थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्णायक मंडली के आदेशानुसार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का प्रथम राउंड सामान्य ज्ञान से डॉ. दीपक कुमार ने आरम्भ किया। इस राउंड के अन्तिम में सहनाज एवं मोनू कुमार ने, बेटी कहे मईया से.. मधुर संगीत से सभी का मनोरंजन किया। प्रतियोगिता का दूसरा राउण्ड में झारखण्ड से संबंधित प्रश्नों को सहायक प्राध्यापक संजीव कुमार ने पूछा। बीच में मनोरंजन हेतू रीना एवं मुरली ने- मोहन मेरे मधुवन में आया न करो.. गीत से सबको मुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता के तीसरे राउंड में शिक्षा से संबंधित प्रश्नों को सहायक प्राध्यापक बाल्मीकि पण्डित ने पूछा। इस क्रम में प्रशिक्षु सहनाज तरन्नुम ने अपने गीत- रंगीलो मारो डोलना.. पर नृत्य कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। प्रतियोगिता के चौथे राउण्ड में खेल जगत से प्रश्न सहायक प्राध्यापक मो. सेराज ने पूछा। इस राउण्ड के अन्त में सहायक प्राध्यापक सालू अरोड़ा ने ''सत्यम शिवम सुन्दरम'' गीत से सभी को भाव-विभोर कर दिया। प्रतियोगिता के अन्तिम राउंड समसामयिकी प्रश्नों को सहायक प्राध्यापक राजेश पाण्डेय ने पूछा। राउण्ड के समाप्ति पर कव्वाली गीत-अपनी माँ-बाप का तू दिल ना दु:खा.. सहनाज एवं ग्रुप ने प्रस्तुत किया। इस क्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झडी लग गई। अगली कड़ी में डॉ. शमसाद आलम (प्रतिनिधि, जेजे कॉलेज, झुमरी तिलैया सह सर्वोदय संघ के अध्यक्ष) ने सम्बोधित करते हुए सर्वोदय संघ का संस्थागत परिचय एवं भविष्य में संघ के कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सतीश कुमार ¨सह ने सभी का आभार व्यक्त किया। रमेश प्रसाद यादव सेवा समिति के अध्यक्ष सनत कुमार दॉ ने कार्यक्रम के आयोजन को सराहते हुए भविष्य में पुन: इस प्रकार के कार्यक्रमों को आयोजित करने की सलाह 'सर्वोदय संघ' को दी। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली ने बैजनाथ प्रसाद स्नेही कॉलेज ऑफ एजुकेशन, डोमचॉच को रनर-अप एवं रमेश प्रसाद यादव शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रतिभगियों को विनर घोषित किया गया। साथ ही साथ जेजे कॉलेज, झुमरी तिलैया एवं ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन, दोनों महाविद्यालय के प्रतिभागियों को समान अंक प्रदान किया।

    कार्यक्रम का मंच संचालन पंकज कुमार पांडेय ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. दीपक कुमार ने किया। इस अवसर पर दर्जनों शिक्षाविद व गणमान्य लोग उपस्थित थे।