त्योहारों पर रेलवे चलाएगा 150 पूजा स्पेशल ट्रेनें, झारखंड-बिहार और यूपी के लोगों को मिलेगी राहत
त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे 150 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। ये ट्रेनें 21 सितंबर से 30 नवंबर तक चलेंगी और झारखंड बिहार उत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल के यात्रियों को लाभ मिलेगा। पूर्व मध्य रेलवे 14 और पूर्व रेलवे 24 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। कोडरमा पटना गया और धनबाद जैसे स्टेशन इन ट्रेनों से जुड़ेंगे। बुकिंग रेलवे की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया। त्योहारों के मौसम में झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है।
दशहरा, दीपावली और छठ जैसे प्रमुख पर्वों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को संभालने के लिए 150 पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। ये ट्रेनें 21 सितंबर से 30 नवंबर तक कुल 2024 अतिरिक्त फेरों में चलाई जाएंगी।
पूर्व मध्य रेलवे की ओर से 14 ट्रेनों की अधिसूचना जारी की गई है, जो पटना, गया, कोडरमा और धनबाद जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। इन ट्रेनों के जरिए कुल 588 फेरे संचालित होंगे।
पूर्व रेलवे से भी कोलकाता, सियालदह और हावड़ा जैसे भीड़भाड़ वाले स्टेशनों से 24 पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अधिसूचना जारी की गई है, जिनके जरिए 198 फेरे तय किए जाएंगे।
इसके अलावा पूर्व तट रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे और पश्चिम मध्य रेलवे के तहत भी विशेष ट्रेनों का संचालन होगा। इनसे प्रयागराज, कानपुर, रांची, टाटानगर, भोपाल, कोटा, रायपुर, बिलासपुर जैसे स्टेशनों को जोड़ा जाएगा।
स्पेशल ट्रेनों की सूची, समय सारणी, रूट और ठहराव की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, आईआरसीटीस पोर्टल और नजदीकी स्टेशनों पर उपलब्ध है। यात्री अग्रिम आरक्षण करा यात्रा की योजना बना सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।