किसी को बंधक बनाया किसी के घर के ताले तोड़े, रात भर में गायब किए लाखों रुपए
कोडरमा के मरकच्चो थाना क्षेत्र में चोरों ने गगरेसिंघा और योगिडीह गांवों में आठ घरों को निशाना बनाकर लाखों के जेवरात और नकदी चुरा लिए। कुछ घरों में ताले तोड़े गए तो कुछ में लोगों को बंधक बनाया गया। पीड़ितों ने लाखों की चोरी की जानकारी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, मरकच्चो (कोडरमा)। मरकच्चो थाना क्षेत्र में शनिवार रात चोरों ने गगरेसिंघा और योगिडीह गांव में धावा बोलते हुए आठ घरों को निशाना बनाया। चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, चोरों ने कुछ घरों में ताले तोड़े तो कुछ घरों में लोगों को बंधक बनाकर चोरी की। गगरेसिंघा निवासी चिंता देवी ने बताया कि उनके घर से दो लाख रुपये नगद, एक लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर, जमीन का केवाला और पासबुक चोरी कर ली गई।
वहीं, सुमित्रा देवी ने बताया कि देर रात करमा गीत गाकर लौटने के बाद वे सो गई और सुबह उठकर देखा तो घर से एक लाख रुपये नकद गायब थे।
ग्रामीणों ने सुनाई आपबीती
बिंदकी देवी ने बताया कि पुराने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने तीस हजार रुपये नगद और एक लाख रुपये के जेवर चुरा लिए। कमलेश मसोमात के कमरे से चार हजार रुपये पेंशन की राशि चोरी हुई।
कारू साव ने बताया कि उनके घर से बीस हजार रुपये के बर्तन और 60 हजार रुपये के जेवर गायब हैं।
योगिडीह निवासी रामदेव साव ने बताया कि उनके घर से 10 हजार के जेवर और दो हजार रुपये नकद चोरी हुए। मारिमा खातून के घर से 11 हजार रुपये नकद और दो लाख रुपये के जेवर चोरी हो गए।घटना के समय पूरा परिवार बीमार परिजन को देखने बलहरा गया हुआ था।
वहीं खीरुधर साव, कमल पति साव, लालमन साव, पंकज साव और लखपत साव के घर में भी चोरी का प्रयास किया गया। चोरों ने ताले तोड़े और कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही मरकच्चो थाना प्रभारी नंद किशोर तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर पीड़ितों के बयान दर्ज किए।
बता दें कि मरकच्चो थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। अभी एक सप्ताह पूर्व नावाडीह गांव के एक मंदिर से चोरी हुई थी। वहीं, एक दिन पहले ही एक सरकारी स्कूल से टीवी और दो गैस सिलेंडर चोरी किए गए थे। लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं और ग्रामीणों में भय का माहौल है।
पुलिस की कार्यशैली पर केंद्रीय मंत्री ने उठाए सवाल
कोडरमा जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर केंद्रीय मंत्री व सांसद अन्नपूर्णा देवी ने पुलिस की कार्यशैली पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पुलिस लोगों की सुरक्षा छोड़ अवैध वसूली में लगी रहती है।
उनका आरोप है कि बालू और पत्थर लदे वाहनों से पैसे वसूलना ही पुलिस का लक्ष्य बन गया है। इसी कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं और आए दिन मंदिर, स्कूल और घरों में चोरी हो रही है।
सांसद ने कहा कि गरीब मजदूर वर्ग मेहनत से जो कुछ जुटाता है, वह चोरी में लूट लिया जा रहा है, जो बेहद चिंताजनक है। उन्होंने एसपी को निर्देश दिया है कि जल्द मामले का उद्भेदन करें और पुलिस अपने मूल काम—जनता की सुरक्षा—पर ध्यान केंद्रित करे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।